मुंबई। राज ठाकरे की चेतावनी के बाद उनकी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दिया है। मुंबई के घाटकोपर और कांदिवली इलाकों में मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कराया।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से तीन अप्रैल को लाउडस्पीकर से नमाज को बंद करने की मांग की थी। राज ठाकरे ने कहा था कि मस्जिदों के लाउडस्पीकरों को बंद कर देना चाहिए, नहीं तो हम हनुमान चालीसा को तेज आवाज में बजाएंगे।
मनसे कल्याण इकाई के अध्यक्ष उल्हास भोइर ने इस बारे में मीडिया से कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख के आदेश का पालन करने से कभी नहीं हिचकिचाएंगे। बताते चलें कि राज ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में मनसे की गुड़ी पड़वा रैली में कहा था, ‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी जोर से क्यों बजाया जाता है? इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकरों पर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी।
मदरसों पर छापेमारी का किया था आग्रह
वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मदरसों पर छापेमारी की जाए। राज ठाकरे ने मुंबई के मुस्लिम झुग्गियों के मदरसों में पाकिस्तानी समर्थकों की मौजूदगी की बात कही है। उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झोपड़ियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। इन झोपड़ियों में पाकिस्तानी समर्थक रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है। हमारे विधायक इसे वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है, लेकिन विधायक बनवाते हैं।