तीरंदाज, डेस्क। देश में गर्मी के साथ ही बिजली का संकट भी पैदा हो गया है। इसका कारण पावर प्लांट में कोयले की कमी को बताया जा रहा है। पावर प्लांट की इस कमी को दूर करने देश में कोयला ढुलाई को महत्व दिया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने बड़ा प्लान बनाया है। रेलवे ने कोयला ढुलाई तेज करने के लिए देशभर से 670 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इससे रेलवे एक बड़ा रूट क्लीयर हो गया है और कोयला ढुलाई तेज की जा रही है।
बता दें देश में पावर प्लांट में कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन में कमी आई है इसके कारण कई राज्यों में बिजली संकट पैदा हो गया है। कई राज्यों ने कटौती बढ़ा दी है इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर इस परेशानी को देखते हुए रेलवे कोल सप्लाई के लिए रोजाना 400 से ज्यादा गूड्स ट्रेनें चला रही है। अब इन ट्रेनों के लिए रूट क्लीयरेंस भी जरूरी है इसे देखते हुए देश भर में बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है।
रोजाना हो रही है मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल
कोयला ढुलाई बढ़ाने के लिए जरुरत के अनुसार रेलवे रोज अलग-अलग रूटों पर एक्स्प्रेस, मेल व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर रहा है। इसके लिए यह देखा जा रहा है कि रूट पर किस ट्रेन में यात्रियों का दबाव कम है। कोयला ढुलाई के लिए रेलवे ने देशभर में इस तरह 670 यात्री ट्रेनों को 24 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। इनमें 500 से अधिक ट्रेनें लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में भी रद्द की गई थी 23 ट्रेनें
इसी व्यवस्था के तहत छत्तीगसढ़ में भी 23 ट्रेनों को एक साथ कैंसिल कर दिया गया था। इनमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल रहीं। इस दौरान छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस सहित हावडा रूट पर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दी गई। विरोध बढ़ा तो रेलवे ले छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस को बहाल किया वहीं अब भी कई ट्रेनों कैंसिल है।
ट्रेनें रद्द होने से देशभर में हो रहा विरोध
यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने से देशभर में विरोध भी शुरू हो गए हैं। प्रमुख ट्रेनों में विरोध का कारण गर्मी की छुटिटयां हैं। लोगों ने इसकी प्लानिंग से पहले से कर रखी थी और अचानक ट्रेनें कैंसिल होने से लोगों को दूसरा विकल्प नहीं मिल रहा है। लोगों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकारें इसका विरोध कर रही हैं। इधर रेलवे का कहना है कि उनके पास कोयला ढुलाई तेज करने के लिए दूसरा विकल्प ही नहीं है।
670 trains canceled across the country, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, exercise to increase coal transportation, latest news, Latest news of railways, Railway News, Railway's plan to save the country from power crisis, solution to power crisis, tirandaj.com, to speed up coal, कोयला ढुलाई बढ़ाने की कवायद, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, बिजली संकट का समाधान, रेलवे के ताजा समाचार