नई दिल्ली। इस साल जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को होने वाला जम्मू-कश्मीर का दौरा कई मायनों में अहम होने जा रहा है। इस दौरान वह ‘भाजपा’ के लिए चुनावी जमीन तैयार करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह कई दौरे कर चुके हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं।
धारा 370 खत्म करने के फायदे बताएंगे पीएम
अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किया गया था, तो पूरी दुनिया भारत को शक की निगाह से देख रही थी। मगर, सभी की आशंकाएं गलत साबित हुईं। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद वहां सुरक्षा परिदृश्य भी काफी हद तक बदल गया है। जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से यहां आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। इसका फायदा स्थानीय लोगों को मिलने लगा है।
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा में इसे महसूस करना चाहते हैं। श्रीनगर या कश्मीर के अन्य पर्यटन स्थलों में होटलों की भरमार है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश किया गया है। विपक्षी दलों ने यह भ्रम फैलाया था कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद बाहरी लोग आकर यहां बस जाएंगे। वे उनकी जमीन पर कब्जा कर लेंगे। मगर, ऐसा कुछ नहीं हुआ।
औद्योगिक निवेश पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
पीएम जम्मू-कश्मीर के लिए औद्योगिक निवेश को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। करीब 70,000 करोड़ रुपए का औद्योगिक निवेश शुरू करने के साथ ही कई बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा सकता है। कुछ साल पहले ही शुरू की गई जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज व्यवस्था को मिसाल के तौर पर पेश कर सकते हैं।
Ajay Bhalla, bhartiya janta party, BJP, country's first carbon free solar panchayat, dr. Jitendra Singh, Jammu and Kashmir assembly elections, many targets with one arrow, Minister of Home Affairs of the Union, Minister of Trade Union, national panchayati raj day, palli village of samba, PM Narendra Modi, PM visit to jammu and kashmir, tirandaj.com, पीएम नरेंद्र मोदी, मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा