तीरंदाज, डेस्क। गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने मंगलवार को डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फार ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस गेब्रेयसस और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह केंद्र अगले 25 वर्षों में दुनिया में पारंपरिक चिकित्सा के युग की शुरुआत करेगा।
डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन कार्यक्रम और सम्मेलन का आयोजन ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसस का आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां डब्ल्यूएचओ वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र (जीसीटीएम) की स्थापना से विश्व में पारंपरिक चिकित्सा के युग की शुरुआत होगी।
वसुधैव कुटुम्बकम पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान वसुधैव कुटुम्बकम पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे संतु निरामया की भावना का पालन करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि भारत दर्शन में पूरी दुनिया को एक परिवार माना गया है। और हम चाहते हैं कि यह पूरा परिवार हमेशा स्वस्थ्य रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार भी जरूरी है। संतुलित आहार से ही अच्छा स्वास्थ्य जुड़ा हुआ है। हमारे पूर्वज यह मानते थे कि किसी भी रोग का आधा उपचार संतुलित आहार में छिपा होता है। हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्वतियां इन जानकारियों से भरी हुई हैं कि किस मौसम में क्या खाना चाहिए, क्या नहीं खाना चाहिए।
पीएम मोदी ने WHO प्रमुख का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसस ने भारत की प्रशंसा में जो शब्द कहें हैं उन शब्दों का हर भारतीय नागरिक की ओर से धन्यवाद करता हूं।