भिलाई। पेट्रोल व डीजल की दरों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को तेल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। हालांकि तेल कंपनियों ने सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कम बढ़ोत्तरी की है इसके बाद दाम आसमान छू रहे हैं। आज पेट्रोल-डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। क्या आपको पता हैं छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ता व सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल कहां मिल रहा है? आइए जानते हैं।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल व डीजल की सबसे कम दरें राजधानी रायपुर में है वहीं सबसे ज्यादा कीमत बीजापुर जिले में है। राजधानी रायपुर में पेट्रोल 109.42 रुपए प्रति लीटर व डीजल 101.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बीजापुर में 1 लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 114.20 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं वहीं 1 लीटर डीजल के लिए 105.50 एक रुपए प्रति लीटर खर्च हो रहा है।
बीजापुर के बाद दंतेवाड़ा जिला महंगा है। यहां 1 लीटर पेट्रोल 114.01 रुपए तथा डीजल 105.32 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में पेट्रोल 110.11 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 101.47 प्रति लीटर, बिलासपुर में 110.29 प्रति लीटर डीजल 101.57 रुपए प्रति लीटर, कांकेर में पेट्रोल 111.28 प्रति लीटर तथा डीजल 102.61 प्रति लीटर, रायगढ़ में पेट्रोल 110.82 रुपए प्रति लीटर व डीजल 102.18 प्रति लीटर बिक रहा है।
इसी प्रकार बस्तर में पेट्रोल 112.65 रुपए प्रति लीटर व डीजल 103.47 प्रति लीटर, सुकमा में पेट्रोल 113.60 प्रति लीटर तथा डीजल 104.92 रुपए प्रति लीटर] नारायणपुर में पेट्रोल 112.51 प्रति लीटर व डीजल 103.86 प्रति लीटर, कोरबा में पेट्रोल 109.52 प्रति लीटर व डीजल 100.89 रुपए प्रति लीटर, राजनांदगांव में पेट्रोल 110.68 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 102.03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
इसके अलावा सरगुजा में पेट्रोल 110.95 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 102.31 प्रति लीटर, जशपुर में पेट्रोल 111.26 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 102.81 प्रति लीटर बिक रहा है। महासमुंद जिले में लोगो को एक लीटर पेट्रोल 110.40 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं एक लीटर डीजल के दाम यहां 101.75 रुपए प्रति लीटर है।
प्रमुख महानगरों में आज के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 103.81 रुपए प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें बढ़कर 95.07 रुपए हो गई हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत अब 113.45 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की दरें 98.22 रुपए प्रति लीटर से रुपये हो गई हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 118.83 रुपए और डीजल 103.07 रुपए लीटर हो गई है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल कीमत 109.34 रुपए प्रतिलीटर तथा डीजल की कीमत 99.42 रुपए प्रति लीटर है।