रायपुर। मांगों को लेकर राजधानी में प्रदेशभर के कई संगठन आंदोलनरत हैं। स्कूल सफाईकर्मी, बिजली संविदाकर्मी और स्वास्थ्य मितानिन संघ अपनी मांगों के लेकर पंडाल के साथ महीनों से डटे हुए हैं। इसी दौरान बीती रात अचानक मौसम बदल गया और आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। इस दौरान एक महीला घायल हो गई।
बारिश के कारण धरना स्थल पर मौजूद आंदोलनकारियों का हाल-बेहाल हो गया। तेज आंधी और तूफान की वजह से पंडाल का रॉड गिर गया। इस दौरान आंदोलनरत एक महिला घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार बीती रात राजधानी में अचानक मौसम बदला और रात 12 बजे के बाद तेज हवा के साथ बारिश भी होने लगी। पंडाल हिलने लगे। इसी दौरान पंडाल में लगे राड गिर गया। इसकी चपेट में आंदोलनरत एक महिला आ गई।
बता दें कि रायपुर धरना स्थल पर बीते 50 दिन से बिजलीकर्मी, स्कूल सफाईकर्मी और 22 दिन से स्वास्थ्य मितानिनें अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं। ऐसे में मौसम ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी। तेज हवा और बारिश से धरना स्थल में आंदोलनकारियों का बुरा हाल रहा।
धरना स्थल पर पानी भी भर गया है, जिसके बाद आंदोलनकारियों को स्टेडियम के अंदर शरण लेनी पड़ी। जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान की वजह से धरनास्थल का पंडाल गिर गया, जिससे रॉड गिरने से एक महिला घायल हो गई। घायल का इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि परिस्थितियां जो भी आ जाए जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन नहीं छोड़ेंगे।
आंदोलनरत बिजलीकर्मी योगेश देवांगन, अनिल सिंह, मनीष राजपूत, स्कूल सफाईकर्मी संगठन से बिसहत राम, गोपाल विश्वकर्मा और 22 दिन से धरा दे रहीं स्वास्थ्य मितानिनें रेखा ध्रुव, कमला साहू, दुर्गा बाई, गुंजन ठाकुर ने कहा हमारी मांगें जायज है, सरकार को हमारी परेशानी दूर करनी होगी।
(TNS)