चंडीगढ़। हर कोई चाहता है कि उसकी गाड़ी में वीआईपी नंबर हो। मगर, इसके लिए लोगों को अपनी जेब कुछ ढीली करनी पड़ती है। मगर, यदि 71 हजार रुपए की स्कूटी के लिए नंबर लेने में 15 लाख रुपए खर्च करने पड़ें, तो निश्चित ही इसे आप बेवकूफी कहेंगे। हालांकि, ऐसा करने वाले शख्स का मानना है कि शौक बड़ी चीज हैं। इसके लिए पैसे नहीं देखे जाते। यह सुनकर आपको शायद हैरानी होगी या शायद आपको यकीन न हो, लेकिन यह सच है।
चंडीगढ़ सेक्टर 23 के रहने वाले बृजमोहन नाम का 42 साल का शख्स इन दिनों सुर्खियों में है। उसने हाल ही में होंडा एक्टिवा स्कूटी खरीदी है, जिसकी कीमत 71 हजार रुपए है। लेकिन, इस स्कूटी पर उसने नंबर प्लेट के लिए 15 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए। बृजमोहन ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे के कहने पर 15.4 लाख रुपये देकर यह नंबर खरीदा है।
गाड़ी का VIP नंबर CH01-CJ-0001 है। हालांकि, उनका कहना है कि वे एक और वाहन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, इस नंबर का इस्तेमाल उसी वाहन में किया जाएगा।
नीलामी में खरीदा गया था यह वीआईपी नंबर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीआईपी नंबर को 14-16 अप्रैल के बीच नीलामी के दौरान खरीदा गया था। बताया जा रहा है कि कुल 378 नंबरों पर 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी। वहीं, बृजमोहन ने जो नंबर प्लेट खरीदी वह नीलामी में सबसे ऊपर थी। इस नंबर की 50 हजार की शुरुआती बोली के बाद इसे 15.4 लाख रुपये में खरीदा गया। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां कुछ लोग इस नंबर के बारे में जानकर हैरान हैं तो कुछ का कहना है कि शौक बड़ी चीज है।
बताते चलें कि दूसरी सबसे महंगी नीलामी 5.4 लाख रुपए में CH-01-CJ-002 वीआईपी नंबर की हुई। अब तक की सर्वाधिक बोली साल 2012 में 0001 नंबर के लिए लगी है, जिसे सेक्टर 44 निवासी ने CH-01-AP सीरीज से 26.05 लाख रुपए में खरीदा था।