रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में विधायक के बेटे की थाने में दबंगई सामने आई है। विधायक के बेटे ने इस वारदात को दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। एमएलए का बेटा होने के रौब में थाने के अंदर आरक्षक को पीटा, वहीं ट्रक ड्राइवरों के साथ भी मारपीट की है।
घटना कोतरा रोड थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर गंजानंदपुरम की है। पूरी घटना रात लगभग एक बजे की बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात के समय थाने के सामने विधायक का बेटा गुंडागर्दी करता रहा, लेकिन उसे रोकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। मामले में विधायक के बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मारपीट के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक के पुत्र रितिक नायक को थाने में रखा गया, बाद में उसे रात में ही छोड़ दिया गया। घटना के बाद थाना कोतवाली रायगढ़ में आरक्षक और ड्राइवर की अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरक्षक लालजीत राठिया और ट्रक ड्राइवर मुलायम यादव दोनों की अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।
घटना कोतरा रोड थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर गंजानंदपुरम की है। इसी इलाके में विधायक प्रकाश नायक का घर भी है। जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर विशाखापट्टनम के बेलबहाड़ माल खाली कर कोतरा रोड थाने के पास पार्किंग के लिए जा रहा था। रात के करीब 1 बजे चार-पांच युवकों ने गाड़ी पर पत्थरबाजी कर दी। गाड़ी का शीशा फोड़ दिया। इसके बाद जान बचाने के लिए ड्राइवर थाना पहुंचा तो युवकों ने वहां भी घुसकर मारपीट शुरू कर दी।
थाने में मौजूद आरक्षक एलएस राठिया ने बीच बचाव की कोशिश की तो युवकों ने आरक्षक राठिया को भी पीट दिया। इस दौरान उसकी वर्दी भी फाड़ दी। आरक्षक को काफी चोटें आयी है, उसके चेहरे पर मुक्का मारा गया है। पुलिस ने इस मामले में कांस्टेबल की शिकायत पर विधायक पुत्र और उसके दोस्तों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इधर ड्राइवर मुलायम सिंह यादव की शिकायत भी कोतवाली में है। एक मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। इस शिकायत में भी विधायक का बेटा और उसका दोस्त आरोपी है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
(TNS)