नई दिल्ली। मारुति सुजुकी अर्टिगा को हाल ही में नए अपडेट के साथ बाजार में उतारा गया है। एमपीवी का नया मॉडल थोड़े बेहतर डिजाइन, नई सुविधाओं और एक नए- के-सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया है। यह पहली बार है जब मारुति सुजुकी ने एर्टिगा के शीर्ष मॉडल जेडएक्सआई को सीएनजी विकल्प के साथ उतारा है, जो बेहतरीन माइलेज भी दे रहा है। कंपनी ने इस 7 सीटर एमपीवी को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं और नई कार पुराने मॉडल के मुकाबले दिखने में थोड़ी अलग है।
बताते चलें कि अर्टिगा को पहली बार भारत में 2012 में पेश किया गया था और 10 साल बाद भी इस किफायती फैमिली कार का ग्राहकों के बीच क्रेज कम नहीं हुआ है। अपडेटेड अर्टिगा अपने पिछले वैरिएंट से और भी ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिशिएंट है। नई 2022 मारुति अर्टिगा की कीमत 8.35 लाख रुपए से लेकर 12.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।
नई जनरेशन के मेजर अपडेट में 2022 Ertiga में 1.5L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो K सीरीज इंजन से लैस है। नई डुअलजेट गैसोलीन इकाई में प्रति सिलेंडर दो इंजेक्टर मिलते हैं, जो ईंधन इंजेक्शन पर अधिक नियंत्रण रखते हैं। इतना ही नहीं इसमें स्टार्ट-स्टॉप की सुविधा भी दी गई है, जिससे वाहन में ईंधन की बर्बादी नहीं होगी और माइलेज भी बढ़ेगा।
माइलेज में भी है बेहतर
नई 2022 मारुति अर्टिगा पुराने वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है। इसके मैनुअल वेरिएंट में 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, ऑटोमैटिक मॉडल 20.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। नई मारुति अर्टिगा सीएनजी 26.11 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी।
सिक्योरिटी फीचर भी बढ़ाए गए
मारुति सुजुकी ने नई अर्टिगा को 4 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) से लैस किया है। स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सेकेंड रो आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं।