भोपाल। मध्य प्रदेश में वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा मिलने का एक और अवसर मिल गया है। प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो को केंद्र सरकार ने नए टूरिस्ट प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित होंगे।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नाइक ने इस संबंध में लोकसभा में प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने प्रदेश में पर्यटन के विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के प्रयासों की सराहना की। वहीं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो को देश की 17 ऑइकॉनिक सिटीज में शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
प्रश्न उठाते हुए लोकसभा में खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल खजुराहो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 आइकोनिक सिटीज की सूची में शामिल किया है। इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। वीडी शर्मा ने प्रश्न किया कि प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप खजुराहो में वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय जनता को केंद्र में रखकर किन-किन योजनाओं पर काम कर रहा है? स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित हो इसके लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं? स्वदेशी दर्शन योजना के अंतर्गत खजुराहो में बेहतर काम हुए हैं, आगामी समय में खजुराहो को केंद्र में रखकर पर्यटन विभाग की और क्या योजना है?
इस प्रोजेक्ट में अलग-अलग योजनाएं
इसके उत्तर में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से अलग-अलग योजनाओं में जो प्रोजेक्ट खजुराहो को दिए थे, उनमें से लगभग सभी प्रोजेक्ट 100 प्रतिशत पूरे कर लिये गये हैं। मध्य प्रदेश सरकार और खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा के सहयोग से खजुराहो में बेहतर काम हुए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी समय में पर्यटन मंत्रालय द्वारा नई पॉलिसी तैयार की जा रही है एवं नये टूरिस्ट प्रोजेक्ट भी तैयार हो रहे हैं। इन नये टूरिस्ट प्रोजेक्ट्स में खजुराहो का भी नाम शामिल है।
(TNS)