तीरंदाज, डेस्क। आरआरआर के बाद एक बार फिर सिनेमा घरों में साउथ फिल्म में धमाका किया है। इस बार अभिनेता यश की KGF 2 ने धमाल मचाया है। धमाल भी ऐसा कि बॉलीवुड की बड़ी फिल्में पीछे छूट गईं। हिन्दी सर्कल में पहले दिन के कलेक्शन के मामले में यश की फिल्म केजीएफ 2 ने तमाम रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले फर्स्ट डे कलेक्शन में पहले नंबर वार थी लेकिन अब केजीएफ 2 टॉप पर पहुंच गई है।
निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ 2’ सिनेमाघरों में सुनामी बनकर लौटी है। फिल्म ने पहले ही दिन हिंदी सिनेमा में इसने ‘बाहुबली 1’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ समेत सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के अलावा ऋतिक रोशन जैसे सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
ट्रेड एनालिसिस के मुताबिक केजीएफ 2 ने पहले दिन की ओवरऑल कमाई में एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। खास बात यह है कि केजीएफ 2 पहज डेढ़ सौ करोड़ में बनी है और राजमौली ने अपनी फिल्म के लिए 550 करोड़ रुपए खर्च किए।
फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी की पहले दिन की कमाई शुरूआती आंकज़ों के हिसाब से 54 करोड़ रुपए रही है। इसके पहले का रिकॉर्ड ऋतिक रोशन व टाइगर की फिल्म ‘वॉर’ के नाम रहा है जिसने पहले दिन 53.24 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म ‘केजीएफ 2’ का ओवरऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन128 करोड़ रुपए रही है। ये कमाई राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की पहले दिन की कमाई के बराबर है।
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की अपनी मूल भाषा कन्नड़ में सबसे ज्यादा कमाई कुल 35 करोड़ की रही है। ये किसी भी कन्नड़ फिल्म का पहले दिन अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड है। फिल्म ने तेलुगू में करीब 33 करोड़ रुपए, तमिल में करीब 12 करोड़ रुपए और मलयालम में करीब सात करोड़ रुपये की कमाई की है। ओपनिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म पहले सप्ताह में अपनी लागत से कई आगे निकल जाएगी।