तीरंदाज, डेस्क। बॉलीवुड में KGF-2 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने अब तक के कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। फर्स्ट डे कलेक्शन से लेकर पांचवे दिन तक के कलेक्शन को देखें तो इस फिल्म ने कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं। खासकर हिंदी सर्कल में यह फिल्म सबसे ज्यादा कलेक्शन कर रही है। सोमवार को फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन ही 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
इसके साथ KGF-2 हिन्दी सर्कल में सबसे तेज 200 करोड़ कमाने का रिकार्ड बना लिया है। इससे पहले बाहुबली 2 ने हिंदी में सबसे तेज 200 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी ने पांच साल पहले सात दिन में 200 करोड़ रुपए कमाने का रिकार्ड बनाया था। KGF-2 ने रिलीज के बाद पांचवे दिन ही ये रिकॉर्ड बना दिया है। इसकी रफ्तार देखकर लग रहा है कि फर्स्ट वीक में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
पहले दिन से ऐसी रही KGF-2 की कमाई
KGF-2 हिंदी ने रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 53.95 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 46.79 करोड़ रुपए, शनिवार को 42.9 करोड़ रुपए और रविवार को करीब 51 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह से फिल्म के सिर्फ हिंदी संस्करण की नेट कमाई पहले चार दिनों में ही 194.64 करोड़ हो गई। सोमवार को इस फिल्म की नेट कमाई करीब 24 करोड़ रही। इस लिहाज से फिल्म ने पांच दिन में करीब 219 करोड़ कमा लिए हैं।
बाहुबली 2 रने कमाए थे 500 करोड़ से ज्यादा
बॉलीवुड में लगातार साउथ की फिल्मों का जोर चल रहा है। बाहुबली 2 ने अकेले हिंदी संस्करण में कुल 510.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। उस समय इस फिल्म ने सबसे तेज 200 करोड़ का आंकड़ा भी छुआ था। KGF-2 ने अब सबसे आगे निकल गई है। KGF-2 ने सोमवार को जो कलेक्शन किया है अमूमन ऐसा होता नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को सबसे कमजोर दिन माना जाता है।
अब तक 546 करोड़ रुपए के पार हुई कमाई
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन चार दिन में ही कुल (ग्रॉस) 546 करोड़ के ऊपर निकल चुका है। सोमवार को फिल्म ने सारी भाषाओं को मिलाकर करीब 54 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन और किया। इसमें फिल्म की नेट कमाई करीब 46 करोड़ रुपये रही। फिल्म ने हिंदी में करीब 28 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया। तेलुगू में फिल्म की कुल कमाई आठ करोड़ रुपये रही।