तीरंदाज डेस्क। नवरात्र का समय तंत्र साधना के लिए बेहद खास माना जाता है। ऐसे में तंत्र शास्त्र में कुछ ऐसे भी सरल उपाय हैं जो आम लोग नवरात्र के खास दिनों में करके बड़ा लाभ हासिल कर सकते हैं। इनमें जमीन और परिवार से जुड़ी समस्याओं से खास तौर पर लाभ हासिल हो सकता है।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि कि पितरों की नाराजगी के चलते ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति तमाम प्रयासों के बावजूद जमीन या घर नहीं खरीद पाता। यदि उसे खरीदता भी है तो उसे तमाम तरह की परेशानियां सामने आती हैं। ऐसी स्थिति में यदि वह नवरात्र के दौरान घर में तंत्र साधना संबंधी यह उपाय करता है तो उसके पूर्वज प्रसन्न होकर घर या जमीन के संबंध में आने वाली अड़चनों को दूर करते हैं।
11 बजे से 2 बजे तक
कानपुर के पंडित उत्तम तिवारी का कहना है कि घर में नवरात्र के दौरान किए जाने वाले उपाय रात में किया जाना लाभकारी सिद्ध होते हैं। ऐसे में दीपक या दीया जलाने का उपाय घर में रात 11 बजे से लेकर 2 बजे तक करना चाहिए। तंत्र शास्त्र के अनुसार यदि नवरात्रि या गुप्त नवरात्रि के दौरान यह उपाय किए जाते हैं तो उसका निश्चित लाभ हासिल होता है।
लौंग से उपाय
यदि घर में दीपक जलाने के दौरान उसमें चार लौंग डाल दिया जाए तो प्रॉपर्टी संबंधी विवादों का जल्द अंत होता है। दीया जलाने के दौरान लाल सिंदूर से दीपक का तिलक या अभिषेक करने से जातक के मस्तिष्क और विवेक में प्रॉपर्टी संबंधी सकारात्मक विचार आते हैं।
सरसों के तेल का दीया
यदि सरसों के तेल का दीया घर में जलाया जाता है तो इससे विरोधियों का मनोबल कम होता है और प्रॉपर्टी के विवाद धीरे-धीरे करके अपने आप सकारात्मक दिशा की ओर जाने लगते हैं। खास बात यह है कि यह दिया घर की चौखट में बाहर की ओर रखा जाता है।
छत पर दीपक
यदि लंबे समय से प्रॉपर्टी खरीदने का प्रयास कर रहे हैं और उस पर सफल नहीं हो पा रहे हैं तो छत पर दीया जलाने से प्रॉपर्टी का किया जा रहा है इंतजार जल्द दूर होगा। छत पर रखे जाने वाले इस दिए को चावल के ऊपर रखने से लाभ हासिल होगा।
सिंदूर और दीया
घर के ईशान कोण पर यदि सिंदूर का स्वास्तिक बनाकर उस पर दीया रखा गया है तो ऐसी पूर्वजों की प्रॉपर्टी के विवाद जल्द खत्म होते हैं। यदि प्रॉपर्टी संबंधी मुकदमे लंबे समय से चल रहे हैं तो 10 माह के भीतर उनका हल निकलता हुआ दिखाई देने लगता है।