नई दिल्ली। आज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है और वह 49 साल के हो गए हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक आम लड़के से उन्हें खास बनाने का सफर एक क्रिकेट कैंप से शुरू हुआ था, जहां सचिन की मां ने उन्हें शरारतों से सताया था। एक इंटरव्यू में जब सचिन की मां से पूछा गया कि उन्हें कब लगा कि इस बच्चे में क्रिकेट खेलने का हुनर है तो उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा बताया।
शैतानी से छुटकारा पाने के लिए कैंप भेजा
उन्होंने बताया कि सचिन अपने घर के अहाते में आम तोड़ रहे थे। चौकीदार ने देखा और चिल्लाने लगा। उसके साथी भाग गए लेकिन सचिन पेड़ पर फंस गया। चौकीदार ने जैसे ही सचिन को उतारने की कोशिश की वह कूद गया और भाग गया। उस दिन घर में सचिन को लेकर काफी चिंता थी। सचिन के भाई अजीत तेंदुलकर ने कहा कि वह अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। उनकी प्रतिभा घर की चारदीवारी तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि क्रिकेट खेलने के लिए भेजी जानी चाहिए।
मां की खुशी के लिए आखिरी मैच कराया था मुंबई में
सचिन की मां का मानना था कि ऐसा कुछ नहीं है, तब वह यह सोचकर राजी हो गया कि उसे दो महीने के लिए अपनी बदमाशी से छुटकारा मिल जाएगा। इसके बाद सचिन की ट्रेनिंग शुरू हुई और उनकी मुलाकात रमाकांत आचरेकर सर से हुई जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनकी दुनिया बदल दी। आज शायद ही कोई रिकॉर्ड हो जो सचिन के नाम न हो। आपको बता दें कि सचिन ने बीसीसीआई से अपना आखिरी मैच मुंबई में कराने का अनुरोध किया था क्योंकि वह अपनी मां को कम से कम एक मैच दिखाना चाहते थे। इससे पहले उनकी मां ने एक भी मैच स्टेडियम में आते नहीं देखा था।
कारों के शौकीन हैं सचिन
सचिन का बल्ला जब एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहा था तो उनकी कमाई भी बढ़ रही थी. इस पैसे से लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर ने कारों के अपने जुनून को पूरा किया और आज उनके पास मारुति सुजुकी से लेकर बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कारों का कलेक्शन है।
सबसे पहले मारुति 800 खरीदी, जिसे 1980 के दशक की ड्रीम कार कहा जाता था। एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने बताया था कि उस वक्त मारुति 800 उनके लिए एक ड्रीम कार थी, जिसे उन्होंने सबसे पहले खरीदा था। उसके बाद बीएमडब्ल्यू, फेरारी, मर्सिडीज जैसी कई स्पोर्ट्स और लग्जरी कारें सचिन के गैरेज में जुड़ती चली गईं। आज इसकी लिस्ट बहुत लंबी है।
उनके पास BMW X5 M है। यह BMW X5 का मॉडिफाइड वर्जन है। सचिन ने इसे सेफ्टी फीचर के लिए लिया था। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 850L शामिल है। इस कार की कीमत एक करोड़ 95 लाख से शुरू होती है। इसके अलावा BMW M6 Gran Coupe, बीएमडब्ल्यू की एम5 30 और बीएमडब्ल्यू आई8 कारें भी हैं। इनमें फेरारी 360 मोडेना, फिएट पालियो एस10 और मर्सिडीज-बेंज सी36 एएमजी भी शामिल हैं।