भिलाई। बीती रात औद्योगिक क्षेत्र स्थित साबुन फैक्ट्री में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है। इस आगजनी से जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है। रात लगभग 8:30 बजे लगी यह आग को बुझाने में दमकल वाहनों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 5:00 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा। इसके बाद भी फैक्ट्री में रह रह कर आग भड़क रही है। एहतियातन मौके पर दमकल वाहन भी खड़े किए गए हैं।
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साबुन फैक्ट्री के संचालक हरीश सूरी ने रात 8:00 से 8:30 के बीच फैक्ट्री को लॉक कर दिया था। इसके बाद वह घर चला गया था। इस दौरान यहां केवल एक गार्ड ही था। फैक्ट्री बंद होने के बाद आग लगी। केमिकल व प्लास्टिक मटेरियल ज्यादा होने के कारण देखते ही देखते आज पूरी तरह फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंचे खुर्सीपार पुलिस ने तत्काल अपनी कार्यवाही शुरू की।
दमकल की 8 गाड़ियां लगी रहे
फैक्ट्री की आग इतनी भयानक थी कि यहां दमकल की 8 गाड़ियां लगी रही। भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग सहित एसीसी जामुल व नगर निगम भिलाई की अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। पानी और फॉग के साथ आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग पर काबू पाने में लगभग 6 घंटे का समय लगा। वहीं पूरी तरह आग बुझाते बुझाते सुबह 5 बज गए थे। इस बीच दमकल गाड़ियां एक के बाद एक राउंड लगाती रहीं।
भारी नुकसान का अंदेशा
खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि रात 8:30 के बाद आग लगी और लगभग 9:30 बजे दमकल के वाहन पहुंचना शुरू हुए। आग इतनी ज्यादा लगी हुई थी कि इसे बुझाने में घंटों समय लग गया। शुक्रवार सुबह भी रह रह कर आग भड़क रही थी, जिसे बुझाया जा रहा था। हालांकि आगजनी से किसी की जान नहीं गई लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है। आग क्यों और कैसे लगी इसकी जांच की जा रही हैं।