मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मुस्लिम समर्थकों पर हमले की घटनाएं होती रही हैं। अब मुरादाबाद में एक मुस्लिम डॉक्टर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबंध रखने पर उसके खिलाफ फतवा जारी किया गया है। दरअसल, दो अप्रैल को मुरादाबाद में आयोजित आरएसएस की ‘पद संचालन यात्रा’ में डॉक्टर मोहम्मद निजाम भारती और उनके परिवार ने पुष्पवर्षा की थी।
इससे खफा होकर मुरादाबाद के मैनाथर इलाके के कई मुसलमानों ने उनको मारने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ ही बीयूएमएस डॉक्टर मोहम्मद निजाम भारती का बहिष्कार करने के लिए इलाके के सभी मुसलमानों को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि उन्हें इलाके की किसी भी मस्जिद में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।
इस संबंध में डॉ. निजाम द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हाफिज इमरान वारसी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एसएसपी मुरादाबाद ने बताया कि डॉक्टर निजाम भारती की शिकायत के आधार पर इमरान वारसी नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसने उसके खिलाफ फतवा जारी किया था। वारसी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है।
बताते चलें कि डॉ. निजाम भारती ने शिकायत में कहा था कि फतवा जारी होने के बाद से मेरा परिवार डरा हुआ है। डॉक्टर ने कहा कि इमरान ने मेरे खिलाफ फतवा जारी किया और मुझे मारने वाले को एक लाख रुपये देने की घोषणा की। मेरा काम रुक गया है। कोई मुस्लिम मरीज नहीं आ रहा है।