भिलाई। अलग-अलग स्कीम में रुपये निवेश करने के बाद ज्यादा फायदा पाने के झांसे में आकर एक बीएसपी कर्मी अपने 40 लाख रुपये गवां बैठा। रायपुर के रहने वाले एक शातिर ने लोन स्कीम, आईपीएम स्कीम में रुपये लगाने पर दोगुना फायदा, और बैंक में होने वाली सोने की नीलामी में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर तीन साल में 40 लाख रुपये ठग लिए। लगातार रुपये निवेश करने के बाद जब बीएसपी कर्मी को इस बात का अहसास हुआ कि वो ठगा गया है, तब उसने पुलिस की शरण ली। उसने भट्ठी थाना में आरोपीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
सेक्टर-1 निवासी जयप्रकाश चौहान भिलाई इस्पात संयंत्र का कर्मचारी है। उससे रायपुर निवासी शेखर पसीने ने 40 लाख रुपये ठगे हैं। प्रकरण के मुताबिक वर्ष 2019 में आरोपी शेखर पसीने ने प्रार्थी को अलग-अलग स्कीम बताकर उसे झांसे में लिया। कभी लोन स्कीम, कभी आईपीएम स्कीम तो कभी गोल्ड ऑक्शन के नाम पर प्रार्थी से रुपये ऐंठता रहा।
आरोपी ने लोन स्कीम में बताया था कि उसमें रुपये निवेश करने पर वो कभी भी मामूली ब्याज दर पर लोन ले सकता है। आईपीएम स्कीम में निवेश करने पर कम समय में दोगुना लाभ दिलवाने का झांसा दिया और गोल्ड ऑक्शन के बारे में बताते हुए कहा कि बैंक में होने वाली सोने की नीलामी में हिस्सा लेकर भी वो काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकता है। प्रार्थी उसकी बातों में फंसता गया और कभी एक लाख तो कभी दो लाख रुपये आरोपी को देता रहा। इस तरह से प्रार्थी ने तीन साल में आरोपी को करीब 40 लाख रुपये दे दिए।
लगातार रुपये देने के बाद भी जब प्रार्थी को कोई लाभांश नहीं मिला और लोन के अप्लाई करने पर लोन भी नहीं मिला। तब उसे इस बात का अहसास हुआ कि आरोपी उसे चूना लगा रहा है। इसके बाद उसने भट्ठी थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी शेखर पसीने के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
अभी आरोपी अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
– बृजेश कुशवाहा, थाना प्रभारी भट्ठी