कांकेर। जिले के बीएसएफ कैंप में जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। सभी जवान कैंप में अपने अपने काम के निकल रहे थे तभी गोली चलने की आवाज सुनी। मौके पर जाकर देखा तो जवान जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। तत्काल जवानों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल का जवान उज्ज्वल नंदी की पोस्टिंग बीएसएफ की 30 वीं बटालियन में थी। कांकेर के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में कामटेडा कैंप में जवान की ड्यूटी लगी हुई थी। सुबह करीब 6 बजे सभी जवान बाहर निकल चुके थे तभी उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जवान भाग कर मौके पर पहुंचे तो उज्जवल नंदी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पास ही उसकी सर्विस राइफल भी पड़ी हुई थी।
जवान उज्जवल नंदी ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उसने आत्महत्या क्यों की यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है। जवानों ने बताया कि वे जब पहुंचे तो उज्ज्वल नंदी का शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। उज्जवल नंदी ने अपनी सर्विस राइफल से सिर में गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर अत्महत्या कर ली है। घटना जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पषट नहीं हो पाया है कि जवान ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। जवान के परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है।
Big news, BSF Camp Kanker, BSF jawan shot himself in Kanker, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Jawan commits suicide, kanker news, Koylibeda Police Station Area, latest news, tirandaj.com, was a soldier from West Bengal, कांकेर समाचार, कोयलीबेडा थाना क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, जवान ने की आत्महत्या, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, बीएसएफ कैंप कांकेर




































