सुकमा। सुरक्षा बलों के कैंप पर बीती रात फिर एक बार नक्सलियों ने हमला किया है। सुकुमा जिले के पोटकपल्ली कैंप पर सोमवार देर रात नक्सलियों ने अटैक किया। नक्सलियो ने यहां कैंप पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बीजीएल रॉकेट दागे। हमले के बाद जवानों ने जैसे ही जवाबी कार्रवाई शुरू की नक्सली वहां से भाग गए। इस घटना में किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।



































