भिलाई। शहर के जाने माने बॉड़ी बिल्डर व पावर लिफ्टर कृष्णा साहू ने अन्तर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग सर्टिफाइड कोर्स IFBB परीक्षा पास कर ली है। यह उपलब्धि पाने वाले छत्तीसगढ़ के एक मात्र बॉडी बिल्डर हैं। उन्होंने यह परीक्षा 16 एवं 17 अप्रैल 2022 को पूणे (महाराष्ट्र) में दी थी। जिसमें दुनिया भर के कई जानेमाने बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। कृष्णा साहू ने इस परीक्षा को पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
बता दें कि कृष्णा साहू बॉडी बिल्डिंग खेल की अनेकों प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। उन्होंने मिस्टर इण्डिया ओपन का खिताब प्राप्त किया है। 8 बार मिस्टर मध्यप्रदेश एवं 7 बार मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीता है। कृष्णा साहू ने बॉडी बिल्डिंग खेल के साथ साथ पॉवर लिफ्टिंग खेल में भी 15 बार अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीता है।
कृष्णा साहू प्रशिक्षक एवं निर्णायक के रूप में 28 बार विदेशों में भाग लिया है। इन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 1992 में सर्वोच्च खेल अलंकरण विक्रम पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2002 में सर्वोच्च खेल अलंकरण शहीद गुण्डापुर पुरस्कार तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ही वर्ष 2016 में सर्वोच्च खेल अलंकरण शहीद वीर हनुमान सिंह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
वर्तमान में क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कृष्णा साहू पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग खेल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए इन्हें भिलाई इस्पात संयंत्र, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छग शासन, छत्तीसगढ़ ऑलम्पिक संघ, छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग व पावर लिफ्टिंग संघ के पदाधिकारियों एवं समस्त खिलाड़ियों ने हार्दिक बधाई दी है।
इस प्रतियोगिता में ऑफिशियल्स के रूप में हुए शामिल
15 से 17 अप्रैल 2022 तक पूणे में मिस्टर युनिवर्स प्रो कार्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस फेडरेशन (आईबीबीएफ) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (आईएफबीबी) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में अश्वनी सोनवानी, सी दुर्योधन व जूनियर वर्ग से अविनाश शुक्ल ने भाग लिया। आफिशियल्स के रूप में कृष्णा साहू, राजेन्द्र प्रसाद व सी दुर्योधन ने भाग लिया।