नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बर्बाद करने के लिए सोशल मीडिया को बहुत अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में ओबामा ने कहा कि मौजूदा दौर आने वाले इतिहास के लिए खतरनाक हो सकता है। साल 2009 से 2017 तक 44वें राष्ट्रपति के तौर पर देश की कमान संभालने वाले बराक ओबामा ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये होने वाला दुष्प्रचार हमारे लोकतांत्रिक समाज के लिए बहुत खतरनाक है। अगर हम आगे नहीं आए और इस दिशा में मिलकर काम नहीं किया तो यह हमारे लोकतंत्र को कमजोर कर देगा।
इस दौरान उन्होंने साल 2016 के चुनाव में रूस के दखल और यूक्रेन में घुसपैठ का जिक्र किया। ओबामा ने जोर देकर कहा कि पुतिन और स्टीव बैनन (डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार) जैसे लोग समझते हैं कि सोशल मीडिया लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर करने के लिए गलत सूचना का उपयोग करता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौरान आपको बस लोगों को भ्रमित करने की जरूरत है ताकि लोगों तक गलत जानकारी फैलाई जा सके। आपको बस बहुत सारे प्रश्न पूछने हैं। समाज में गंदगी फैलानी होगी, साजिश रचनी होगी, ताकि एक लोकतांत्रिक देश के नागरिकों को पता न चले कि क्या करना है।
सही और गलत में फर्क करना मुश्किल
ओबामा ने कहा कि क्या हम वही दोहरा रहे हैं जो सोशल मीडिया कंपनियां दिखा रही हैं, अगर ऐसा है तो अभी देर नहीं हुई है। लोगों को अन्य विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए। ओबामा ने इंटरनेट पर हावी होने वाली कंपनियों का भी जिक्र किया। ओबामा ने कहा कि सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में सही और गलत, संघर्ष और सहयोग के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। इसलिए ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जो हमें गलत दिशा में झुका रहा है। नतीजे सबके सामने हैं।