खैरागढ़। खैरागढ़ उपचुनाव में बंपर वोटिंग हुई है। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। शाम पांच बजे वोटिंग खत्म कर दी गई। केवल उन्हीं मतदान केन्द्रों में वोटिंग हो रही है जहां पहले से बूथ में मतदाता पहुंच गए। शाम तक यहां 77 फीसदी मतदान के आंकड़े सामने आए। हालांकि अभी फाइनल आंकड़े आना बाकी है।
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में इस बार मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में शुरुआती धीमेपन के बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी और शाम होते होते बंपर वोटिंग हो गई। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में केवल 36 फीसदी मतदान हुआ था वहीं इस दोगुने से भी ज्यादा वोटिंग हुई है। शाम पांच बजे तक खैरागढ़ उपचुनाव में लगभग 77 फीसदी मतदान होने की खबर है।
खैरागढ़ में मतदाताओं का उत्साह इसी बात से पता चलता है कि सुबह 11 बजे तक की 39 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। इसके बाद ड़ेढ़ बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 53 फीसदी तक जा पहुंचा। दोपहर को धूप ज्यादा होने के कारण रफ्तार थोड़ी धीमी हुई। 3 बजे तक यहां 65 फीसदी मतदान हो चुका था। शाम को थोड़ी रफ्तार बढ़ने के बाद पांच बजे तक 77 फीसदी मतदान का आंकडा सामने आया।
मिठाई खाती दिखी कांग्रेस प्रत्याशी
बंपर वोटिंग का असर साफ देखा जा सकता है। यहां एक मतदान केन्द्र बाहर कांग्रेस खेमा काफी खुश दिख रहा था। कांग्रेस प्रत्याशी व समर्थक यहां मिठाई खाते दिखे। कांग्रेस की खुशी दो कारणों से है। एक तो यहां बंपर वोटिंग हुई और दूसरा नतीजों के बाद खैरागढ़ जिला बनेगा। सीएम भूपेश बघेल ने तो पहले ही कह दिया है कि 16 को नतीजे आएंगे और 17 को खैरागढ़ जिला बना दिया जाएगा।