नई दिल्ली। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फायरिंग करने वाला असलम सहित अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि आगे की जांच जारी है। अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं। हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में रैपिड एक्शन फोर्स और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हनुमान जयंती की शोभायात्रा सी ब्लॉक स्थित मस्जिद पर पहुंचने के बाद अंसार नाम के शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गया। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लग गया। यहीं से बवाल शुरू हो गया। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
असलम के खिलाफ पहले भी जहांगीरपुरी में मामला दर्ज है। जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक हिंसा में शामिल कुल 14 लोग पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं, पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इलाके को छावनी में बदलने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। शनिवार को हुई हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों और एक नागरिक समेत नौ लोग घायल हो गए थे। गोली लगने से घायल एक सब-इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है, उसकी हालत स्थिर है।
दरअसल, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस पर हमला सुनियोजित था। शाम चार बजे ई ब्लॉक से यह जुलूस निकाला गया। बारात सी ब्लॉक में पहुंचते ही समुदाय विशेष के लोग अचानक जुलूस पर पथराव करने लगे। इस अप्रत्याशित हमले से जुलूस में शामिल लोग अन्य समुदाय के धार्मिक स्थल के पास स्थित घरों की छतों पर ईंटों, पत्थरों के साथ-साथ कांच की बोतलें भी फेंकी गईं। यह अचानक वहीं नहीं पहुंची होंगी।
गाली-गलौज करते हुए हाथों में तलवार लेकर हमला करने का भी प्रयास किया। प्रदर्शन की शुरुआत भी हवा में हथियार लहराकर की गई। इसी दौरान कुछ हमलावरों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आसपास के थानों के पुलिसकर्मियों समेत अर्धसैनिक बलों को तत्काल तैनात कर दिया गया। मौके पर करीब 400 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।