तीरंदाज डेस्क। महिला विश्वकप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की है। रविवार को अपने पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पाक के सामने पहाड़ सा लक्ष्य रखा जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तानी महिला टीम बिखर गई। इसके साथ ही भारती महिला टीम में विश्वकप के मैचों में पाक के खिलाफ कभी न हारने का रिकार्ड भी बरकरार रखा।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया था। टीम इंडिया के के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार बेहतरीन पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह ने 53 रन व स्मृति मंधाना ने 52 रन बनाए। PAK के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में पाक टीम 43 ओवर में 137 रन ही बनाकर आल आउट हो गई। पाक की सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रही।
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 71 गेंद में 50 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला। हालांकि, वो बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और अनम अमीन की गेंद पर आउट हुईं। भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आईं दीप्ति शर्मा 40 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें नाशरा संधू ने बोल्ड किया। दीप्ति ने अपनी पारी में 57 गेंदों पर 40 रन बनाए।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला विकेट जल्दी गिरा। शेफाली वर्मा पाकिस्तान की तेज गेंदबाज डायना बेग की गेंद पर बोल्ड हो गईं। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाईं थीं। इसके बाद दीप्ति शर्मा और मंधाना ने भारतीय पारी को संभाला। टीम इंडिया की जीत में स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड ने 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने PAK ओपनर जावेरिया खान (11), अलिया रियाज (11), फातिमा सना (17) और विकेटकीपर सिद्रा नवाज (12) को आउट किया।
विश्वकप में भारत की पाक पर लगातार चौथी जीत
पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार चौथी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने PAK को 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ भातर की ओवरऑल यह लगातार 11वीं जीत रही।