तीरंदाज, गरियाबंद। जिले में महिला सरपंच द्वारा भरी सभा में पंचायत सचिव की पिटाई का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला सरपंच सचिव की जमकर पिटाई कर रही है। आसपास लोग इसे देख भी रहे हैं। महिला सरपंच उसे पीटते पीटते पंचायत भवन से बाहर ले जा रही हैं।
दरअसल यह पूरा मामला गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत कोपरा का है। यहां की महिला सरपंच योगेश्वरी द्वारा पंचायत भवन के सामने सचिव जोगेश्वर साहू को पीटा जा रहा है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है। घटना शनिवार की बताई जा रही है यह पूरा मामला फर्जी हस्ताक्षर से जुड़ा हुआ है।
इस मामले में यह जानकारी सामने आई है कि जनपद पंचायत कार्यालय में कोपरा पंचायत से एक लेटर पहुंचा। जब महिला सरपंच योगेश्वरी जनपद कार्यालय पहुंची तो उन्होंने यह लेटर देखा जिसने उनके हस्ताक्षर थे साथ में पंचायत का प्रस्ताव लेटर भी लगा हुआ था। दोनों दस्तावेजों में महिला सरपंच के हस्ताक्षर थे जबकि महिला सरपंच का कहना है कि इन दोनों लेटेस्ट पर उन्होंने हस्ताक्षर किए ही नहीं।
इसके बाद सरपंच योगेश्वरी ने शनिवार को एक बैठक बुलाई जिसमें दोनों दस्तावेजों का मिलान कराया गया। पता चला कि उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर विधायक निधि से 10 लाख रुपए स्वीकृत करा लिए गए हैं। बैठक में सचिव से फर्जी हस्ताक्षर के संबंध में पूछताछ की गई।
सरपंच योगेश्वरी का आरोप है कि बैठक के दौरान सचिव ने उनका हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद महिला सरपंच ने उसकी पिटाई कर दी। महिला सरपंच द्वारा पिटाई का वीडियो तो वायरल हुआ है लेकिन इस संबंध में ना तो महिला सरपंच ने और ना ही सचिव ने किसी प्रकार की शिकायत की है।