कोयंबटूर। घर में उपयोग होने वाले कंप्यूटर या अन्य यंत्र के लिए लगाए गए यूपीएस से घर में आग लग गई। वहीं इससे तीन लोगों की जान चली गई। घटना तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुई है।
मामला हैरान करने वाला है, जहां एक यूपीएस के फटने के कारण कोयंबटूर के रोज गार्डन इलाके में ये हादसा हुआ जहां मां विजयलक्ष्मी और दो बेटियों अर्चना और अंजलि की मौत हो गई। इनके साथ इस हादसे में घर के पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई।
विजयलक्ष्मी कोयंबटूर जिले के उरुमंडमपलयम रोज गार्डन इलाके में रहती थीं। जहां 24 साल की अर्चना प्रोग्रामर के तौर पर काम करती थीं तो वहीं 21 साल की अंजलि एक निजी कंपनी में काम करती थीं। इन दोनों की ही शादी नहीं हुई थी। इस हादसे की जानकारी तब मिली जब पड़ोसियों ने मंगलवार सुबह विजयलक्ष्मी के घर से धुआं उठते देखा। इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत काउंटमपलयम दमकल विभाग को सूचना दी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए सभी शव
अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घर के दरवाजे को तोड़ा। घर के भीतर उन्हें किचन से मां और एक बेटी का शव मिला वहीं दूसरी बेटी बेडरूम मृत पाई गई। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई और उनके तीनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल भेज दिया।
ऐसे हुआ हादसा
मामले की जांच कर रही पेरियानायकनपालयम पुलिस के मुताबिक घर के हॉल में लगा यूपीएस अचानक फट गया जिसके चलते आग लग गई और धुआं भर गया। अंजलि और विजयलक्ष्मी ने इस पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें नाकाम रहीं और धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। वहीं बेडरूम में सो रही अर्चना की भी दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उनके पालतू कुत्ते की भी इसी तरह दम घुटने से जान चली गई।
(TNS)