Tech & Wheel Desk। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान करने के लिए अब आपको स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है। देश में हजारों फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट इको सिस्टम के साथ सक्षम बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को UPI123Pay लॉन्च कर दिया है।
देश के करोड़ों फीचर फोन यूजर्स के लिए यह बड़ा कदम है। इसके लॉन्च होने की वजह से अब लोगों को डिजिटल पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। अब 40 करोड़ फीचर फोन यूजर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
बताते चलें कि अक्टूबर 2021 के ट्राई (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 118 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं। इसका एक हिस्सा अभी भी फीचर फोन का उपयोग करता है। देश में करीब 74 करोड़ ही स्मार्टफोन यूजर्स हैं, जो पहले से ही इंटरनेट की मौजूदगी में यूपीआई पेमेंट कर सकते थे। मगर, नेट स्लो होने या नहीं होने पर उन्हें भी असुविधा होती थी।
अब आरबीआई के इस नए कदम से फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। इनमें से ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। सस्ते फीचर फोन का उपयोग वे सिर्फ फोन करने और मैसेज भेजने के लिए ही कर पाते थे। इस सुविधा से यूजर्स काफी छोटी राशि का भुगतान भी आसानी से कर पाएंगे। आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24*7 हेल्पलाइन- डिजिसाथी को भी लॉन्च किया है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले साल 8 नवंबर 2021 को फीचर फोन के लिए डिजिटल भुगतान सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की थी। हाल के वर्षों में यूपीआई बेहद लोकप्रिय माध्यम के रूप में उभरा है, खासतौर पर नोटबंदी के बाद। लेनदेन के मामले में यह देश में सबसे बड़ी खुदरा भुगतान प्रणाली है, जो इसकी व्यापक स्वीकृति को दर्शाता है।