इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर घर में लगाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है। इंदौर में एक युवक को इसके लिए धमकी मिली है। सालों से रह रहे युवक को मकान खाली करने कहा गया है। यह बात सुनकर उसकी मां को हार्ट अटैक आ गया। वह अस्पताल में भर्ती है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में यह बात सामने आई है। व्यक्तित्व से प्रभावित होकर घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई तो उसके मकान मालिक को नागवार गुजरा है। मकान मालिक ने मकान खाली करने की धमकी दे दी है। युवक ने भी पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र की जनसुनवाई में यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। युवक ने अपने मकान मालिक की शिकायत की है। युवक ने बताया है कि मकान मालिक की बात सुनकर उसकी मां को हार्ट अटैक आ गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
दरअसल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र की जनसुनवाई में मोहम्मद युसूफ नाम का एक युवक पहुंचा। उसने बताया कि वह कई सालों से पीर गली में शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी के मकान में किराए से रहता है। युसूफ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाने पर मुझे मकान मालिक के तीनों भाइयों ने घर खाली करने की धमकी दे दी है। साथ ही कहा है कि अगर तस्वीर नहीं हटाई तो वे घर का सामान फेंक देंगे।
युवक ने आरोप लगाया कि उसका मकान मालिक उस पर पीएम मोदी की तस्वीर हटाने के लिए दबाव बना रहा है। मकान मालिक ने उसे धमकी दी है कि या तो तस्वीर हटाए या मकान खाली करे, नहीं तो वह मार-काट करेगा। यह सुनकर उसकी मां को हार्ट अटैक आ गया। वह अस्पताल में भर्ती है।
शिकायत मिलने पर जनसुनवाई में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। युसूफ का कहना है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित हूं। मैं उनके आर्टिकल भी पढ़ता रहता हूं। मैं संघ की गतिविधियों में भी शामिल होता हूं, यह बात मेरे मकान मालिक को पसंद नहीं है।
(TNS)