कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक एटीएम में आग लग गई। घटना में मशीन के साथ अंदर रखे लाखों रुपए भी स्वाहा हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो मशीन जल रही थी। इस पर उन्होंने रेत डालकर आग पर काबू पाया।
शुरूआती जांच में पाया गया कि चोरों ने एटीएम को काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया है। गैस कटर से चैंबर काटने के दौरान अचानक एटीएम में आग लग गई। इसके कारण अंदर रखे करीब 15 लाख रुपए जल गए। यह रकम ज्यादा भी हो सकती है। फिलहाल बैंक की ओर से इतने ही रुपयों का अनुमान लगाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो चोर सफेद रंग की कार में भाग निकले। पुलिस ने 3 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है।
घटना पंखाजूर क्षेत्र में होलिका दहन की देर रात हुई है। बताया जा रहा है कि सफेद कार में कुछ लोग रात करीब 3 बजे नगर पंचायत के पास लगे एसबीआई के एटीएम पहुंचे। इस बूथ में दो एटीएम लगे हुए हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। चोरों ने बूथ के सामने ही अपनी गाड़ी खड़ी की और फिर शटर गिरा दिया।
चोरों ने दोनों एटीएम में तोड़-फोड़ कर ऊपर का कवर हटा दिया। फिर गैस कटर से एक एटीएम को काटना शुरू किया। इसी दौरान एटीएममें आग लग गई। इसके चलते चोर हड़बड़ा गए। इससे पहले कि कुछ कर पाते आग बढ़ी और उस एटीएम में रखे सारे रुपए जलकर खाक हो गए।
बताया गया कि इस दौरान एटीएम के आसपास रहने वालों ने शटर गिरने की आवाज सुनी तो वे भी बाहर आकर देखने लगे। इसकी भनक चोरों को लगी तो वे भी वहां से भाग निकले। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची तो एटीएम जल रहा था। इस पर उन्होंने रेत डालकर आग पर काबू किया।
घटना की सूचना पुलिस ने बैंक कर्मचारियों को दी। इसके बाद जो एटीएम सुरक्षित था उसे निकाल कर साथ ले गए। बैंक की ओर से बताया गया है कि अनुमान के अनुसार एटीएम में 15 लाख रुपए थे। हालांकि उनका कहना है कि मुंबई की मेन ब्रांच से ही जानकारी स्पष्ट हो सकेगी। उन्हें सूचना दी गई है अभी तक वहां से रुपयों को लेकर कुछ बताया नहीं गया है। अभी चोरों की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस की जांच में मरों से चोरों के संबंध में मदद नहीं मिली है। पुलिस की ओर से नगर में लगाए गए सीसीटीवी से कोई मदद नहीं मिल सकी है। जिस जगह एटीएम है वह नगर का मुख्य मार्ग है। इस जगह को पुलिस के लगाए कैमरों की कवरेज नहीं है। ऐसे में पुलिस आसपास निजी लोगों के कैमरों की मदद ले रही है। इसके अलावा एटीएम में लगे कैमरों का भी रिकार्ड मांगा गया है, लेकिन बैंक ने अब तक उपलब्ध नहीं कराया है। चोरी करने आए चोरों ने नकाब नहीं पहना था। ऐसे में उम्मीद है की उनकी पहचान हो जाएगी।
(TNS)