रायपुर। कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हंगामा हो गया। फिल्म देखने गए भाजपा नेताओं को पीवीआर प्रबंधन ने हाउसफुल का बोर्ड लगाकर टिकट नहीं दिया। एक भाजपा नेता को टिकट मिली तो उसने देखा थिएटर की आधी से अधिक सीटें खाली हैं इसके बाद भी उसके साथियों को टिकट नहीं दी गई। इसे लेकर मॉल में भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया।
बता दें फिल्म कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों पर हुए अन्याय व अत्याचार का दिखाया गया है। यह फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाती है। 11 मार्च को रिलीज होने के बाद इस फिल्म को लगातार पसंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को कुछ भाजपा नेता मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में यह फिल्म देखने गए तो कुछ को टिकट मिला और कईयों को हाउसफुल बोर्ड लगाकर टिकट नहीं दिया गया।
आधी से ज्यादा सीटें थी खाली
फिल्म देखने थिएटर के अंदर पहुंचे कुछ लोगों ने देखा कि आधी से ज्यादा सीटें खाली होने के बाद भी हाउस फुल का बोर्ड लगाया जा गया है। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने पीवीआर के कर्मचारियों से सवाल किया तो वे कोविड प्रोटोकॉल का बहाना करने लगे। इसके बाद पीवीआर मैनेजमेंट व भाजपा नेताओं में जमकर बहस हुई। काफी देर तक मैग्नेटो मॉल में गहमा गहमी का माहौल रहा।
सरकार ने दी है 100 फीसदी क्षमता की छूट
बता दें कि कोरोना संक्रमण के थमने के बाद सरकार ने थिएटरों में 100 फीसदी उपस्थिति की छूट दे दी है इसके बाद भी पीवीआर प्रबंधन ने आधी से ज्यादा सीटें खाली रखी। इसे लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि फिल्म में सच्चाई दिखाई गई है लेकिन पीवीआर प्रबंधन लोगों को फिल्म देखने से रोक रहा है। आखिर यह सब क्यों किया जा रहा है।
थिएटर प्रबंधक ने सफाई देते हुए कहा है कि प्रशासन की तरफ से 50% से अधिक की अनुमति नहीं है। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रशासन ने 100 फीसदी की अनुमति दे दी है। यही नहीं भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की बात है तो एक सीट छोड़कर एक सीट देना था लेकिन यहां तो एक कतार में सीटें दी गई। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पीवीआर प्रबंधन किसी खास मकसद से लोगों को फिल्म देखने से रोक रहा है।