गरियाबंद। डिजिटल दुनियां में अब भी आम लोगों को सामाजिक बहिष्कार जैसी कुप्रथाओं से जूझना पड़ रहा है। 21वीं सदी में हर कदम पर यंत्रों का सहारा है, पर मानसिकता आदिकाल की दुनियां जैसी है। ऐसा ही मामला गरियाबंद जिले में सामने आया है। नहरगांव के मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित परिवार महिला आयोग के पास पहुंचा।
आयोग से मिली जानकारी अनुसार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं आयोग की सदस्य डॉ. अनीता रावटे जिले से सम्बंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए गरियाबंद पहुंची। इसी दौरान सामाजिक बहिष्कार से जुड़ा नहरगांव का मामला सामने आया। सुनवाई के दौरान आवेदिका और अनावेदक दोनों पक्ष मौजूद रहे।
इस दौरान पीड़ित महिला ने आयोग को अपने व परिवार के साथ हुई घटना सुनाई। बताया कि सालभर से उसका सामाजिक बहिष्कार किया गया है। इस वजह से उसे और उसके परिवार को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आयोग से अपने सामाजिक बहिष्कार को खत्म करने की गुहार लगाई है।
दोनों पक्ष की बात सुनकर दिया गया फैसला
प्रकरण की सुनवाई के दौरान अनावेदकों ने सामाजिक बहिष्कार की बात स्वीकार की। उन्होंने महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित परिवार को गांव के समाज के बीच पीड़ित परिवार को सम्मिलित करने के फैसले को स्वीकार किया। आयोग के निर्देश पर जिला महिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला आरक्षकों के साथ जल्द ही नहरगांव जाएंगे। उनकी मौजूदगी में अनावेदक अपने समाज के सदस्यों के साथ उपस्थित होकर पीड़ित परिवार के सामाजिक बहिष्कार को समाप्त करने की घोषणा करेंगे।
आयोग में 29 प्रकरण पंजीबद्ध
बता दें कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और आयोग की सदस्य डॉ. अनीता रावटे द्वारा जिले में प्राप्त प्रकरणों की गंभीरता से सुनवाई की गई। इस दौरान आयोग के सामने कुल 29 प्रकरण पंजीबद्ध हुए। इसमें से 17 प्रकरण में पक्षकार उपस्थित रहे। 4 प्रकरण राज्य महिला आयोग कार्यालय के लिए प्रेषित किया गया और 7 प्रकरण सुनवाई के बाद नस्तीबद्ध कर दिए गए।
आयोग के सामने आए ये मामले
सुनवाई के दौरान अलग- अलग प्रकरण सामने आए हैं। प्रकरणों में मानसिक प्रताड़ना, आर्थिक प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, मारपीट और संपत्ति विवाद से संबंधित प्रकरण शामिल रहे। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और सदस्य डॉ. अनीता रावटे ने गंभीरतापूर्वक लोगों की समस्याएं सुनी और वस्तुस्थिति अनुसार प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया।
अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और सदस्य अनीता रावटे ने मौके पर आवेदकों के प्रकरण का निराकरण कर आवेदक और अनावेदक दोनों को संतुष्ट किया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे सहित पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
(TNS)