भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में एक मामला सामने आया है। प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रबंधन व्यक्ति को अनजान बता रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी सुरक्षा के बाद भी वह अंदर घूसा कैसे..
मंगलवार को हुई घटना के अनुसार हैंडलिंग प्लांट-बी एरिया के कन्वेयर की चपेट में आने से एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। चालू हालत में बेल्ट में फंसने की वजह से मौत हुई है। विभागीय अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि वह ओएचपी का नियमित और ठेका मजदूर नहीं है। दावा किया गया है कि घटना में जिस स्थान पर लाश मिली है वहां किसी ठेका मजदूर का काम भी नहीं होता है।
घटना के बाद दूसरी ओर कर्मचारियों में चर्चा है कि यह कोई संदिग्ध है, जो कन्वेयर से बच नहीं सका और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं बीएसपी प्रबंधन पहचान होने तक का इंतजार कर रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि मृतक के पास से कोई गेट पास नहीं मिला है और न ही कोई साक्ष्य वहां मौजूद है।
विभागीय कार्मिकों ने स्पष्ट कर दिया है कि मृतक ओएचपी का नहीं है। इसकी सूचना मामले में थाना प्रभारी भट्ठी थाना को दे दी गई है। फिलहाल, शव को सेक्टर-9 अस्पताल की मर्च्यूरी में रखा गया है। मंगलवार सुबह ए शिफ्ट में निरीक्षण के दौरान कन्वेयर के पास लाश मिली, जिसकी सूचना प्रबंधन को दी गई थी। इधर भट्ठी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा का कहना है कि अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। कोशिश की जा रही है।
मामले में भिलाई स्टील प्लांट के जनसंपर्क प्रमुख जेकब कुरियन का कहना है कि ये अनजान पर्सन है। सीएसएफ के जवान लगातार सर्चिंग में लगे रहते हैं। उसके बाद भी इतनी ऊंची दीवार को फांदकर अंदर आ गया। ये चोर ही हो सकता है। फिरहाल पुलिस उसके बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।
यहां सवाल ये उठता है कि बीएसपी में सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान नजर रखे हुए रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि एक अनजान व्यक्ति प्लांट के अंदर बिना परिचय पत्र के अंदर घूस कैसे गया।
(TNS)