सागर। हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। यदाकदा देशभर के शिक्षण संस्थानों में यह मामला सामने आ ही जा रहा है। अब मध्य प्रदेश में हिजाब पर बवाल मच गया है। मामला विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा हिजाब पहनकर जुमे की नमाज पढ़ने का है।
जानकारी के अनुसार डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंदर यह बात सामने आया है। इसका विडियो भी वायरल हो रहा है। शुक्रवार दोपहर में एक मुस्लिम छात्रा द्वारा हिजाब पहनकर नमाज पढ़ी गई है। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट का हिजाब विवाद पर आए फैसले का हवाला दिया। संगठनों ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की।
जानकारी अनुसार इसके पूर्व भी एजुकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया था, परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। नमाज पढ़ती हुई छात्रा का वीडियो सामने आने के बाद डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय नए विवाद की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।
नमाज पढ़ती हुई छात्रा आठवें सेमेस्टर की बताई जा रही है जो कि दमोह की रहने वाली है। फिलहाल विश्वविद्यालय के अधिकारी इस मामले में मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं हैं।
फीस जमा नहीं किए तो 150 विद्यार्थियों को कर दिया परीक्षा से वंचित
इधर इंदौर में एक गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पर 150 छात्राओं के पेरेंट्स ने छतरीपुरा थाने में शिकायत कराई है। शिकायत के बाद छतरीपुरा पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रिंसिपल पर आरोप है कि फीस न जमा करने पर 8 छात्राओं को ऑनलाइन क्लास अटैंड करने की अनुमति नहीं दी। एग्जाम में भी बैठने नहीं दिया गया। मामला छतरीपुरा थाना क्षेत्र स्थित वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल का है। जिला शिक्षा अधिकारी की जांच के बाद पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आवेदन मिला था।
(TNS)