तीरंदाज डेस्क। एक ओर बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स का जादू चल रहा है और दूसरी ओर एसएस राजमौली की फिल्म RRR शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। माना जा रहा था कि द कश्मीर फाइल्स क सामने RRR की कलेक्शन पर भी असर पड़ेगा। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। RRR ने अब तक एडवांस बुकिंग से ही 12 करोड़ से ज्यादा जुटा लिए हैं।
बड़े बजट की फिल्में बनाने के नाम पर मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली की अगली फिल्म ‘आरआरआर’ 25 मार्च को रिलीज होने जा रही है। RRR का पूरा नाम ‘रौद्रम रणम् रुधिरम्’ फिल्म की एडवांस बुकिंग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलावा देश और दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी खुल चुकी है। फिल्म के तेलुगू संस्करण ने एडवांस बुकिंग में मंगलवार तक ही जितने करोड़ कमाए उतना फिल्म बच्चन पाण्डेय अब तक नहीं कमा पाई है।
तेलुगू संस्करण की डिमांड ज्यादा
हिंदी में फिल्म ‘रौद्रम रणम् रुधिरम्’ की एडवांस बुकिंग ने अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है लेकिन इस फिल्म के तेलुगू संस्करण की एडवांस बुकिंग से अब तक करीब साढ़े नौ करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है और ये लगातार बढ़ती ही जा रही है। ये फिल्म सामान्य 2डी संस्करणों के साथ ही थ्रीडी और आइमैक्स व आइमैक्स थ्रीडी में भी रिलीज होने जा रही है। फिल्म के मलयालम और तमिल संस्करण की एडवांस बुकिंग भी खुल चुकी है।
600 करोड़ की लागत से बनी है यह फिल्म
एसएस राजमौली की फिल्मों का क्रेज कुछ अलग ही रहता है। यही कारण है उनकी फिल्मों को लेकर उत्सुकुता भी बनी हुई है। RRR यानि ‘रौद्रम रणम् रुधिरम्’ करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि पहले सप्ताह में ही यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी। यदि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी तो इसके कलेक्शन कई रिकार्ड भी तोड़ सकते हैं।
यह हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़े
आरआरआर के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म के तेलुगू संस्करण के लिए करीब 9.57 करोड़ रुपए के टिकट बुक हो चुक हैं और लगातार यह आंकड़ा बढ़ रहा है। इसके अलावा हिंदी संस्करण के लिए अब तक 1.78 करोड़ रुपए के टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं 68 लाख व मलयालम संस्करण में 13 लाख के टिकट बुक हुए हैं।