Tirandaj Desk। अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो आने वाले समय में आपको बहुत फायदा मिल सकता है। दरअसल, पेट्रोल डीजल पर देश की निर्भरता को कम करने के लिए और इलेक्ट्रिव वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रोत्साहन दे रही है।
इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए संसद की स्थायी समिति ने सरकार को कुछ अहम कदम उठाने का सुझाव दिया है। यदि इनको मान लिया जाता है, तो वाहन स्वामियों का रोड टैक्स खत्म हो सकता है और उन्हें टोल प्लाजा पर भी डिस्काउंट मिलेगा।
दरअसल, परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति ने आज संसद में पेश एक रिपोर्ट दी है। इसमें सिफारिश की है कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े कदम उठा सकती है। पहला कदम इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स को पूरी तरह खत्म करने की सिफारिश करने का है।
दूसरे कदम के रूप में समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर हर बार चार्ज किए जाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को छूट मिलनी चाहिए। कमेटी का कहना है कि दोनों कदमों से लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान बढ़ेगा। समिति ने अपनी रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का संज्ञान लेते हुए कहा कि सरकार को कुछ और ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
समिति ने इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदे गिनाते हुए कहा है कि बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाना बेहद जरूरी है। समिति ने सरकार से कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए वाहन निर्माताओं और विभिन्न मंत्रालयों के बीच समन्वय होना चाहिए।