Tirandaj Desk। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 12वें दिन भी जारी है और रूस ने अब यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे। रूस के हमले के एलान के बाद यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी। यूक्रेन के राजदूत ने कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में भारत अहम भूमिका अदा कर सकता है।
उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो तुरंत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करें। राजदूत ने कहा था कि मोदी जी इस समय विश्वनेता हैं और हम उनसे मदद की अपील करते हैं, दुनिया में तनाव को भारत ही कम कर सकता है।
बताते चलें कि कई दिनों की घेराबंदी के बाद रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोल दिया था। यूक्रेन की राजधानी कीव, मारियुपोल में हमले तेज कर दिए गए हैं। रूस अब तक यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर चुका है। युद्ध के चलते यूक्रेन के लाखों लोगों को देश छोड़कर पोलैंड, रोमानिया जैसे पड़ोसी देशों में शरणार्थी बनना पड़ा है।
रूस में नेटफ्लिक्स बंद
यूक्रेन पर हमले को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने भी रूस के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। नेटफ्लिक्स की तरफ से कहा गया है कि वह रूस में अपनी सेवाओं को निलंबित कर रहा है और वह इस फैसले में पश्चिमी देशों की कंपनियों के साथ है।
इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा सहित कई पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके साथ ही रूस में स्विफ्ट प्रणाली के इस्तेमाल को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। बताते चलें कि इसी प्रणाली के जरिए एक देश से दूसरे देश में पैसों का ट्रांसफर किया जाता है।