रायपुर। पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलिसला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल व डीजल मे दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। यह बढ़ोत्तरी कोई 10 यास 15 पैसे की नहीं बल्कि 80 से 85 पैसे के बीच दाम बढ़े हैं। करों को मिलाकर यह बढ़ोत्तरी लगभग एक रुपए तक पहुंच गई है। पेट्रोल डीजल पर दो दिन में ही दो रुपए तक दाम बढ़ गए हैं।
इसके साथ ही देश में आम आदमी को झटका लगा है। बुधवार सुबह पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 से 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में आज सुबह पेट्रोल के दाम 102.91 रुपए प्रति लीटर व डीजल 94.02 रुपए प्रतिलीटर पर पहुंच गया है। सोमवार को यहां पेट्रोल डीजल के दाम क्रमश: 101.11 व डीजल 92.33 रुपए में बिक रहा था।
इसी प्रकार दुर्ग भलाई की बात करें तो बढ़ोत्तरी के बाद बुधवार को यहां पेट्रोल के दाम 103.13 रुपए प्रति लीटर व डीजल 94.38 रुपए प्रतिलीटर पर पहुंच गया है। दो दिन पहले सोमवार को यहां पेट्रोल के दाम 101.34 रुपए प्रति लीटर व डीजल 92.55 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा था। एक प्रकार से देखा जाए तो दो दिन में पेट्रोल डीजल के दाम दो रुपए तक बढ़ें हैं। बता दें 4 नवंबर 2021 से इनके मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।
यह हैं प्रमुख शहरों के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 97.01 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 88.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपए व डीजल की कीमत 95.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.34 रुपए जबकि डीजल का दाम 91.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.91 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 92.95 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
और बढ़ सकते हैं दाम
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी पेट्रोल डीजल के दाम थमने वाले नहीं है। रोज वृद्धि संभव हैं। आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल व डीलज पर लगभग 10 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके आगे जाने की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।