तीरंदाज, मधुबनी। झंझारपुर के एक डॉक्टर दंपती ने अपनी बेटी के 10वें जन्मदिन पर उसे चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद कर गिफ्ट की है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरविंदर झा और उनकी पत्नी सुधा झा ने रजिस्ट्री पेपर भी बेटी आस्था को सौंप दिए हैं। आस्था उनके परिवार की पहली बेटी है।
इसी खुशी में वह अपने बेटी के लिए कुछ अनोखा गिफ्ट देना चाहते थे। रजिस्ट्री के कागजों के साथ ही आस्था के नाम पर एक हवाई टिकट बुक किया गया है, जिसे वह जब चांद पर जाना चाहे, तब इस्तेमाल कर सकती है। बताते चलें कि दोनों डॉ. दंपती झंझारपुर आरएस क्षेत्र के नगर पंचायत में एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत हैं।
डॉ. सुरविदंर झा ने कहा कि वह इसके लिए डेढ़ साल से मेहनत कर रहे थे। जनवरी 2022 में अमेरिका की लूना सोसायटी इंटरनेशनल ने डॉक्युमेंट्स भेजा है। इसमें बताया गया कि जमीन का लैटीट्यूड 23°34’8″ उत्तर x लोंगीटुड 7°57’50” पश्चिम “सी ऑफ क्लाउड्स” में चांद पर उनकी बेटी के नाम से एक एकड़ जमीन का टुकड़ा है।
ऐसे खरीदी जमीन
डॉक्टर सुरविंदर ने बताया कि उन्होंने विभिन्न वेबसाइट पर इसकी प्रक्रिया तलाशी। इसके बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया के लूना सोसायटी के बारे में पता चला। वेबसाइट पर ई-मेल कर संपर्क किया और फिर चांद में जमीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी हुई। इसके बाद बेटी के नाम से जमीन खरीदने की कंफर्मेशन का मेल आया। पेमेंट करने के बाद कूरियर के जरिये डॉक्युमेंट्स आए थे उन पर बेटी का साइन कराकर फैक्स कर दिया।