रायपुर। कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई से अधूरे कोर्स को लेकर परेशान विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। पूरे प्रदेश के कॉलेजों में अब ऑनलाइन परीक्षा होगी। राज्य शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि जब से यूनिवर्सटी द्वारा ऑफलाइन परीक्षा की घोषणा की गई थी तब से विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी था। रायपुर में रविशंकर यूनिवर्सिटी, बिलासपुर घासीदास यूनिवर्सिटी, दुर्ग में हेमचंद यूनिवर्सिटी सहित पूरे प्रदेश में ऑफलाइन परीक्षा की घोषणा की गई थी, जिसका लगातार विरोध हो रहा था।
विद्यार्थियों के लगातार विरोध और धरना प्रदर्शन को देखते हुए राज्य शासन ने पहल की। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग से चर्चा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षाएं ऑनलाइन लेने का आदेश दिया। उसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा लेने का आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर अध्यापन कार्य देरी से शुरू होने का हवाला दिया है। परीक्षा केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवस्था करने को उच्च शिक्षा विभाग ने चुनौतीपूर्ण माना है।
बता दें कि एनएसयूआई ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर एक बार और ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की थी। इस पर सीएम बघेल ने आश्वासन दिय़ा था जिसके बाद आज आदेश जारी किया गया है।
छात्रों का कहना था कि कोरोना के चलते पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान विश्विद्यालय बंद थे, इसलिए एक बार फिर परीक्षा ऑनलाइन कराई जानी चाहिए।
इसी मांग पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया था। प्रबंधन से ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग की थी। शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में एनएसयूआई के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर ऑनलाइन परीक्षा की अपील की थी।
इसका आदेश हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग में भी पहुंचा। जहां एक अप्रैल से होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी के आदेश से यहां पढ़ रहे सवा लाख विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय से संबद्ध समभी प्राचार्यों, प्राध्यापकों, केन्द्राध्यक्षों तथा अन्य सभी कर्मचारियों को दे दी गई है।
(TNS)