तीरंदाज डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडिन प्रीमियर लीग में जल्द ही देश विदेश के महिला क्रिकेटरों का जलवा देखने को मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले साल छह टीमों के साथ महिला आईपीएल कराने की योजना बना रहा है। बीसीसीआई Women’s IPL की शुरुआत होती है तो दुनिया भर की महिला क्रिकेटरों को भी इस प्रतिष्ठित लीग खेलने का मौका मिलेगा।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ बैठक के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि Women’s IPL एजीएम द्वारा पास किया जाना है। हम अगले साल तक इसे शुरू करने की उम्मीद में हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि महिला आईपीएल शुरू करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पांच या छह टीम की लीग हो सकती है।
अब तक वुमन टी20 चैलेंजर का आयोजन
बता दें अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा महिला क्रिक्रेटरों के लिए आईपीएल के दौरान एक लीग का आयोजन करता रहा है। इस साल भी तीन टीमों के साथ ही वुमन टी20 चैलेंजर खेला जाएगा। इसका आयोजन प्लेऑफ के दौरान पुणे में मई के अंत में हो सकता है। आईपीएल ने पहली बार 2018 में वुमन टी20 चैलेंजर का आयोजन किया था। इसके बाद से अब तक तीन सीजन हो चुके हैं।
इस साल आईपीएल में महिलाओं के लिए चार मैच होंगे। इसका आयोजन पुरुषों के प्लेऑफ के दौरान किया जाएगा। वुमन टी20 चैलेंजर में तीन टीमें शामिल होंगी। सभी मैच पुणे में आयोजित होने की संभावना है। वुमन टी20 चैलेंजर में ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के नाम से तीन टीमें मैदान पर उतरती हैं। सुपरनोवाज ने 2018 और 2019 में खिताब अपने नाम किया था।
2020 में ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी। 2021 में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था। इस बीच, बीसीसीआई कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल 2022 में कोई उद्घाटन समारोह नहीं कराएगा। हालांकि, लीग के अंत में समापन समारोह आयोजित करने की योजना है।