रायपुर। प्रदेश में 12 से 14 साल के बच्चों का टीककरण धीमी रफ्तार से हो रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने इसकी रफ्तार बढ़ाने अब स्कूलों में पहुंचकर टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियों के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह से छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण करेंगी।
बता दें कोरोना से बचाव के लिए देशभर में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ में बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है लेकिन अब तक इसकी रफ्तार काफी धीमी है। अब प्रदेश में मात्र 1618 बच्चों को ही यह टीका लगाया गया है। टीकाकरण की धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार अगले सप्ताह से स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाने की तैयारी कर रही है।
सेंटर्स में नहीं पहुंच रहे बच्चे
बच्चों के टीकाकरण का आलम यह है कि बच्चे सेंटर्स तक नहीं पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविन पोर्टल पर पंजीयन को लेकर दिक्कते हैं इसके कारण बच्चों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है। स्कूलों में टीकाकरण होने से वहां ऑन स्पॉट पंजीयन किया जाएगा। इसमें दिक्कते भी नहीं आएंगी और प्रापर तरीके से टीकाकरण किया जाएगा। बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज में चार सप्ताह का गैप दिया जाएगा।
13 लाख से ज्यादा बच्चों का होना है टीकाकरण
बता दें बच्चों के लिए हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई की कोरोना वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को अनुमति मिली है। प्रदेश भर में 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों को यह टीका लगाया जाना है। प्रदेश को इस वैक्सीन की 10 लाख खुराक मिल चुका है। इसे 2 से 8 डिग्री तापमान पर रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द बच्चों का टीकारण पूरा किया जाए। अभी सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में बच्चों के लिए वैक्सीन है।