जांजगीर। जिले में पति-पत्नी की हत्या कर उनके शवों को घर में कैद कर हत्यारा फरार हो गया। तीन दिन बाद सोमवार को जब घर से बदबू उठने लगी तो गांव वालों पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाया तो हैरान रहे गए। यहां बुजुर्ग पति पत्नी के शव एक के ऊपर एक पड़े हुए थे। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के हसौद थाना क्षेत्र के गांव कैथा निवासी विजय राम और उसकी पत्नी मंगली बाई की हत्या कर दी गई है। दोनों के शव उनके ही घर में बंद थे। सोमावार को गांववालों की सूचना पर जब पुलिस घर पहुंची तो घर के भीतर का नजारा देख भौचक रह गई। घर के भीतर विजय राम और उसकी पत्नी मंगली बाई के शव पड़े थे।
दो से तीन दिन पुराने शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि शव दो से तीन दिन पुराने हैं। लाशें सड़ने की कगार पर थी और शवों से खून भी बह रहा था। किसी धारदार हथियार से इनकी हत्या किए जाने की आशंका है। दोनों शवों से धान चिपके थे। आसपास के लोगो ने बताया कि दोनों की 4 बेटियां और एक बेटा है। बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि बेटा गांव से बाहर रहकर काम करता है।
दोनों के शरीर में धान चिपका हुआ था। पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा है। वहीं इसकी सूचना के बाद दोनों बुजुर्गों के रिश्तेदार व उसका बेटा पहुंच गए हैं। इस मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बुजुर्ग के चौथे दामाद को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि बुजुर्ग के दामाद ने ही उनकी हत्या की है। शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विवाद की बात आई सामने
घटना के सबंध में जांजगीर एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पति पत्नी के शव मिले हैं। मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल इस मामले में शक के अधार पर उनक एक दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उक्त दामाद के साथ उनका जमीन को लेकर विवाद होता था। फिलहाल जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।