तीरंदाज, डेस्क। मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम से शनिवार को आईपीएल 2022 का आगाज हो गया। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बैंटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 131 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 19 वें ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया। मैच की खास बात यह रही कि तीन साल बार्द आईपीएल में धोनी का पचासा आया।
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। वेंकटेश को ड्वेन ब्रावो ने पवेलियन भेजा। इसके बाद नीतीश राणा ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, लेकिन ब्रावो ने उन्हें भी पवेलियन भेजा।
नीतीश राणा 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे 34 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। रहाने के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और शेल्डन जैक्सन ने मिलकर कोलकाता को जीत दिलाई।
इससे पहले चेन्नई की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। चेन्नई की आधी टीम केवल 61 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। चेन्नई का टॉप ऑर्डर पहले ही मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। ऋतुराज गायकवाड (0), अंबाती रायडू (15), रॉबिन उथप्पा (28), डेवोन कॉनवे (3) रन बनाकर आउट हो गए। CSK की पारी को धोनी ने फिफ्टी लगाकर संभाला और 131 के टोटल तक पहुंचाया।
2019 के बाद उनकी ये पहली आईपीएल फिफ्टी है। धोनी ने 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके लगाए और आखिरी ओवर में एक सिक्स भी जड़ा। KKR की ओर से उमेश ने तूफानी बॉलिंग की और सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। KKR की ओर से आंजिक्य रहाने ने 44 रन की पारी खेलकर जीत की नींव रखी। CSK की ओर से ब्रावो सबसे सफल रहे और उन्होंने 3 विकेट लिए।