राजनांदगांव। पति की गिरफ्तारी के विरोध में सरकारी गाड़ी व सुरक्षा छोड़ने वाली खुज्जी विधायक छन्नी साहू के गिले शिकवे दूर हो गए हैं। स्कूटी छोड़कर विधायक छन्नी साहू फिर से सरकारी गाड़ी में आ गई हैं। विधानसभा शुरू होने के बाद विधायक छन्नी साहू को बड़े नेताओं ने मनाया जिसके कारण उन्होंने सभी सरकारी सुविधाएं वापस ले ली।
खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू ने सरकारी सुरक्षा व सरकारी वाहन वापस ले लिया है। छन्नी साहू ने करीब डेढ़ माह पहले 5 फरवरी को राजनांदगांव एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी सुरक्षा व सरकारी गाड़ी लौटा दी थी। इस दौरान उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड, 3 पीएसओ, अपनी सरकारी गाड़ी को लौटा दिया और अपनी स्कूटी से निकल गई। विधायक छन्नी साहू के इस कदम की देश भर में चर्चा हुई।
स्कूटी से पहुंची थी विधानसभा
यही नहीं विधायक छन्नी साहू 6 फरवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र से स्कूटी पर ही बिना सुरक्षा के विधानसभा सत्र में शामिल होने स्कूटी से निकल गई थी। जब विधान सभा सत्र शुरू हुआ तो गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया था। इस दौरान कांग्रेस के अन्य विधायक भी पहुंचे और विधायक छन्नी साहू को समझाइश देते हुए सुरक्षा व सरकारी गाड़ी लेने की बात कही थी। दो दिनों तक वह विधानसभा भी अपनी स्कूटी से ही पहुंच रही थी।
9 मार्च से बहाल हुई सुरक्षा
बताया जा रहा है कि विधायक छन्नी साहू ने 9 मार्च को सरकारी सुविधाएं फिर से लीं। डेढ़ माह का गुस्सा 8 मार्च को खत्म हुआ। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने विधायक छन्नी साहू को मनाया। इसके बाद उन्होंने सुरक्षा व सरकारी सुविधाएं वापस ली। लगभग डेढ़ माह तक विधायक छन्नी साहू का स्कूटी अनशन चला इस दौरान इनकी अपनी ही सरकार से लड़ाई देश भर में चर्चा का विषय रहा।
विधायक छन्नी साहू इसलिए थी नाराज
दरअसल विधायक छन्नी साहू के पति चंदु साहू के खिलाफ राजनांदगांव में आदिवासी ट्रेक्टर चालक को जातिसूचक अपशब्द कहने के मामले अपराध दर्ज किया गया था। इसके बाद भाजपा नेता लगातार उनकी गिरफ्तारी मांग कर रहे थे। 5 फरवरी को खुद विधायक छन्नी साहू अपने पति को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची। यहां उसके पति को गिरफ्तार किया गया। पति की गिरफ्तारी से नाराज होकर उन्होंने अपनी सुरक्षा व सरकारी सुविधाएं लौटा दी थी।
वापस ले ली सुरक्षा व गाड़ी
इस मामले में विधायक छन्नी साहू का कहना है कि विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य मंत्रियों से चर्चा हुई। इस दौरान सभी हमारी बात सुनी। पति की गिरफ्तारी वाले मामले में निष्पक्ष जांच का भी आश्वासन मिला है। इसके बाद सरकारी वाहन और सुरक्षा वापस लिया हैं। पार्टी या हमारी सरकार से मेरी कोई नाराजगी नहीं है। अब सबकुछ ठीक हो गया है।