रायपुर। राजधानी के छेरीखेड़ी इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाला रायपुर का अंकुश शोभवानी की मौके पर मौत हो गई। कार में अंकुश के चार दोस्त भी सवार थे जो बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल स्टूडेंट्स में आर्या देवांगन (17 साल), महावीर नगर, अर्पित झा (17 साल), महावीर नगर,प्रशांत झा (17 साल) महावीर नगर और श्रीयंत्र पाल (16 साल) माना कैंप शामिल हैं। कार ड्राइव कर रहा रमनी हलदार फरार है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माना इलाके में रहने वाले एक ट्रेडर विश्वनाथ पॉल के बेटे श्रीयंत्र पाल ने अपने चार दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बनाया। रायपुर के केपीएस स्कूल की कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले इन सभी स्टूडेंट्स के एग्जाम खत्म हो चुके थे। श्रीयंत्र पॉल ने दोस्तों से कहा कि सुबह के समय घूम कर आ जाते हैं, क्योंकि इसके बाद कार को पिताजी लेकर चले जाएंगे। चारों दोस्त घूमने जाने को राजी हो गए।
श्रीयंत्र पाल पड़ोस में रहने वाले रमणी हलदार को अपना मामा मानता है। सभी स्टूडेंट्स को रमणी हलदार की कार में बिठा कर घुमाने लेकर गया। इसी दौरान छेरीखेड़ी से नवा रायपुर की ओर जाने वाली सड़क पर टर्निंग में अचानक कार का बेलेंस बिगड़ गया और लोहे की जाली को तोड़ते हुए गाड़ी 20 फीट नीचे जा गिरी।
चश्मदीदों के मुताबिक कार हवा में कलाबाजी खाते हुए पलटी और दरवाजे खुलते ही स्टूडेंट्स बाहर की ओर गिर गए। इस कार में श्रीयंत्र का दोस्त अंकुश शोभवानी भी सवार था, जिसके सिर पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। अंकुश रायपुर के महावीर नगर का रहने वाला था।
हादसे के बाद घायल ने पिता को फोन कर दी जानकारी
हादसे बाद घायल श्रीयंत्र ने अपने पिता विश्वनाथ को फोनकर हादसे की जानकारी दी। हड़बड़ा कर विश्वनाथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना देकर सभी घायल स्टूडेंट्स को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
(TNS)