रायगढ़। ऑनलाइन ठगी के लिए बदमाश नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसके बाद भी लोग ठगों के झांसे में आ रहे हैं। ताजा मामले में बीएसएनएल का अधिकारी बताकर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर रायगढ़ के एक व्यक्ति को ठग ने चार लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है।
खास बात यह है कि यह ठग महज आठवीं कक्षा पास है। यह मामला रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र का है। एनटीपीसी के कर्मचारी रोशन लाल बघेल के पास 31 जनवरी को एक अनजान शख्स का फोन आया। युवक ने अपने आप को बीएसएनएल का कर्मचारी बताया। केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर Team Viewer नाम का एप डाउनलोड करवाया।
इसके बाद नेट बैंकिंग के जरिए उक्त कर्मचारी से 10 रुपए का ट्रांजैक्शन करवाया इससे ठग को रोशन लाल के नेट बैंक की जानकारी मिल गई। इसके बाद ठग ने 4 लाख अट्ठारह हजार रुपए उसके खाते से निकाल लिए। इसका पता चलने के बाद कर्मचारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर उसके तार जामताड़ा झारखंड से जुड़े मिले।
पुलिस की एक टीम झारखंड पहुंची वहां से रामपुर निवासी 22 वर्षीय राजेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने जो खुलासे किए उससे पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल युवक आठवीं पास है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले 5 साल से ठगी का कारोबार चला रहा है। वह लोगों को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर प्ले स्टोर से Team Viewer ऐप डाउनलोड करवाता और ₹10 का रिचार्ज करने को कहता। इससे उसे एटीएम की सारी डिटेल मिल जाती थी, जिससे वह ठगी करता था।
रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि आरोपी युवक बहुत ही शातिर है। उसने इस तरह से कई लोगों को चूना लगाया है। युवक छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर सहित कोरबा व मध्य प्रदेश के भोपाल में भी लोगों को ठग चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। एसपी ने यह भी कहा कि लोग ऐसे कॉलर से सावधान रहें और अपनी बैंक डिटेल किसी भी अनजान कॉलर के साथ शेयर ना करें।