रायपुर। किसान आंदोलन के दौरान शुक्रवार को मंत्रालय घेराव करने जाने के दौरान मृत किसान के पुत्र से शनिवार को सीएम भूपेश बघेल ने बात की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। यही नहीं सीएम बघेल ने मुआवजा सम्बंधी मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए।
बता दें एनआरडीए दफ्तर के पास चल रहे किसानों की इस आंदोलन ने शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला गया था। सभी किसानों को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक लिया । सड़क पर ही धरना देने के दौरान किसान सियाराम पटेल (66) बेहोश होकर गिर पड़े। जब तक सियाराम को अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई थी। सीएम बघेल किसान सियाराम की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दु:ख जताते हुए 4 लाख रुपएआर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।
अथॉरिटी ने ले ली थी बुजुर्ग की जमीन
बुजुर्ग किसान सियाराम पटेल नवा रायपुर इलाके के बरोदा गांव के किसान थे। इनकी जमीन भी नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ली थी। अपनी जमीन पर मुआवजे रोजगार और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले 60 दिनों से सियाराम भी इस धरना प्रदर्शन का हिस्सा रहे। प्रदर्शन के दौरान अचानक गिरने के बाद सभी लोग सियाराम को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
NRDA भवन के सामने श्रद्धांजलि की नहीं मिली अनुमति
इधर मृतक किसान को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान संगठनों ने शव को एनआरडीए भवन के सामने रखने की मांग थी लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद सभी किसान श्रद्धांजिल देने गांव में शमशान में जमा हुए हैं। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया कि किसान सियाराम पटेल हक की लड़ाई में शहीद हुए हैं। उनकी शहादत को सम्मान देने के लिए हम उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे लेकिन प्रशासन नहीं माना।
विपक्ष को मिला मुद्दा, एक करोड़ मुआवजे की मांग
किसान की मौत ने विपक्ष को मुद्दा दे दिया है। किसान की मौत को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, इस मामले में कांग्रेसियों पर FIR दर्ज की जानी चाहिए। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी किसानों की इस दुर्दशा की जिम्मेदार है। वहीं भाजपा किसान मोर्चा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने मृतक किसान के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।