तीरंदाज डेस्क। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना जारी है। इधर यूपी में भाजपा व योगी आदित्यनाथ की वापसी ने पूरे समीकरण बदल दिए हैं। ट्विटर पर सुबह से ही Election Result और योगी आदित्यनाथ ट्रेंड कर रहे हैं। Bulldozer Is Back के नाम से ट्विटर पर हजारों ट्विट आ रहे हैं। योगी आदित्य नाथ की तूलना यहां बुलडोजर से की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। UP में भाजपा 269 सीटों पर आगे है। भाजपा ने पहली बार यूपी का मिथक तोड़ा है। यहां सत्ता में भाजपा की वापसी लगभग तय हो गई है। इसके साथ ही यूपी और योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं। टॉप ट्रेंडिंग में Election Result के बाद योगी आदित्य नाथ व Bulldozer Is Back ही चल रहा है।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा बुलडोजर इज बैक
शुरुआती रुझानों में भाजपा के बहुमत के साथ ही सोशल मीडिया पर Bulldozer Is Back ट्रेंड करने लगा है। बुलडोजर व योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ यूजर्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं। इस दौरान रोचक ट्विट तो हो रहे हैं साथ ही अलग अलग कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक तरह से देखा जाए तो ट्विटर पर पूरी तरह यूपी और योगी आदित्य नाथ छाए हुए हैं।
ट्विटर पर ताजा टॉप ट्रेंडिंग में पहले नंबर पर #ElectionResults ट्रेंड कर रहा है। दूसरे नंबर पर पंजाब व तीसरे नंबर पर #BJPWinningUP और चौथे नंबर पर #YogiAdityanath है। #YogiAdityanath के साथ 16 हजार से अधिक ट्वीट हुए हैं। इसके अलावा आज के टॉप ट्रेंड में कांग्रेस, भगवंत मान, केजरीवाल, आम आदमी पार्टी भी शामिल हैं।




































