तीरंदाज डेस्क। सोशल मीडिया सनसनी कच्चा बादाम गाना आज हर किसी की जुबान पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस गाने का हिन्दी में क्या मतलब होता है। अधिकतर लोगों को जवाब न होगा। क्योंकि यह गाना भुबन बदयाकर ने बंगाली भाषा में गाया है। बंगाली भाषा की समझ रखने वालों को छोड़ दें तो अधिकतर लोगों को इस गाने का हिंदी मतलब पता नहीं होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस गाने का हिंदी मतलब।
यह हैं गाने के बोल
पाये तोड़ा हातेर बाला थाके योदी
सिटी गोल्डेर चैन दिये जाबेंन
ताते शोमान शोमान तोमरा बादाम पाबेंन
बादाम बादाम दादा काचा बादाम
बादाम बादाम दादा काचा बादाम
आमार काछे नाइतो बूबू भाजा बादाम
आमार काछे पाबे सुधु
काचा बादाम ……
गाने की कहानी भी कम रोचक नहीं है। इस गाने को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में रहने वाले एक फेरी वाले भुबन बदयाकर ने बनाया। मूंगफली यानी कच्चा बादाम बेचने वाला यह शख्स कोई गायक नहीं है बादाम बेचने के दौरान वह गाता था और किसी ने उसका वीडियो बना लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। यहीं से वह फेमस हो गया।
भुबन गली मोहल्लों में कच्ची मूंगफली बेचते हैं। मूंगफली को बंगाल में बादाम कहा जाता है। चूंकि भुबन कच्ची मूंगफली बेचते थे, इसलिए इसे काचा बादाम कहते थे। इसे बेचने के लिए उन्होंने एक गीत बनाया। इसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। लोग इस गीत को गुनगुना तो रहे हैं लेकिन इसका हिंदी में मतलब किसी को पता नहीं। आखिर इस गीत का हिंदी में मतलब क्या है।
यह है इस गीत का हिंदी में अर्थ
बांग्ला में गाए गए इस गीत के द्वारा वह गली मोहल्ले में लोगों से अपील करता है कि यदि आपके पास कोई टूटा-फूटा फोन है, आपके हाथों की टूटी बाला या कोई पुरानी टूटी हुई रोल्डगोल्ड चेन है, तो आप उसे मुझे दें और बदले में कच्चा बादाम यानी कच्ची मूंगफली लें। गीत के माध्यम से वह कह रहा है कि मेरे पास भुना हुआ बादाम नहीं मिलेगा, सिर्फ कच्चा बादाम ही मिलेगा। गाने के माध्यम से वह यह भी कहता है कि कच्चा बादाम नहीं लेंगे तो पांच रुपए ले सकते हैं।