नई दिल्ली। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म ‘आरआरआर’ के रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कर्नाटक में इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर अब तक 11 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
बताते चलें कि RRR के ट्रेलर और म्यूजिक को खूब पसंद किया जा रहा है। एक तरफ जहां फिल्म की क्रू इस भव्य फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरे भारत के दौरे पर जा रही है, वहीं कर्नाटक से इसके विरोध और बॉयकॉट की मांग ने विवाद खड़ा कर दिया है। इसकी वजह है कि फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं किया जा रहा है। इसके चलते सोशल मीडिया पर RRR ट्रेंड कर रहा है।
एक फैन ने टिकट बुकिंग साइट का स्क्रीन शेयर करते हुए लिखा- ‘यह फिल्म सिर्फ हिंदी और तमिल में उपलब्ध है। आपकी फिल्म हिट नहीं होगी अगर आप इसे सभी भाषाओं में रिलीज करते हैं और कन्नड़ में नहीं।’ इसके साथ ही उन्होंने फिल्म पर बैन लगा दिया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह कन्नड़ लोगों का अपमान है। यह फिल्म कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं हो रही है। पुष्पा फिल्म को भी कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं किया गया था और इसके बाद राधेश्याम की लॉन्चिंग में कन्नड़ भाषा को तरजीह नहीं दी गई है। मगर, इस बार हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।